दिल्ली की इन जगहों पर दिखता है अद्भुत Sunrise का नजारा, ये रही टॉप 5 जगहें

Sweta Patel
Sunrise at India Gate. New Delhi.

सुबह की ताजगी किसे पसंद नहीं है और जब लोकेशन वैसी हो जहाँ से सूर्योदय का नजर अद्भुत हो तो फिर बात ही क्या है, देश की राजधानी दिल्ली भारत की विभिन्न संस्कृतियों का एक बेहतरीन संगम स्थल है। इसके साथ ही दिल्ली में कई ऐसी जगहें है जहाँ सुबह का नजारा देखने के लिए शहर के हर कोने से लोग पहुंचते हैं।

ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम दिल्ली की उन अद्भुत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से सनराइज का नजारा देखने के बाद आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार पहुंचना चाहेंगे, तो आइये शुरू करते है अपनी लिस्ट –

हौज खास झील

हौज खास की गलियों को दिल्ली के निवासी बखूबी तरीके से जानते होंगे। अगर नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि हौज खास गांव में स्थित हौज खास झील सनराइज पॉइंट के लिए पूरे दिल्ली में फेमस है।

जब सुबह की पहली किरण झील के पानी पर पड़ती तो हर तरफ देखने का मन करता है। आपको बता दें कि यह झील पार्क के बीचों-बीच में स्थित है जिसके चलते झील की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है।

सुंदर नर्सरी

सुबह के समय सूर्योदय का अद्भुत नजारा देखने के लिए बहुत कम लोग ही सुंदर नर्सरी जाना चाहते हैं। लेकिन आपको बता दें कि यहां पर सनराइज का अप्रतिम नजारा देखने के बाद मंत्रमुग्ध हो सकते हैं।

हजारों किस्म के फूलों पर जब सुबह की पहली किरण पड़ती है तो फूल अपने आप खिल उठते हैं, जिन्हें देखने के बाद वापस लौटने का मन नहीं करता है। आपको बता दें कि सुंदर नर्सरी पार्क निजामुद्दीन के पास में है।

राजपथ

भारत के सबसे महत्वपूर्ण और शाही मार्गों में होने के साथ दिल्ली का राजपथ पेड़ों, तालाबों और हरे लॉन से दोनों ओर से घिरा है। ऐसे में अगर आप सुबह के समय इस जगह से ड्राइव करते हुए निकालेंगे तो आपको सबसे लुभावने दृश्यों में से एक देखने को मिलेगा।

रायसीना की पहाड़ी

दिल्ली में उगते सूर्य को देखने के लिए रायसीना की पहाड़ी से कोई बेहतरीन जगह नहीं हो सकती है। सुबह में टहलते हुए यहां जाना और उगते हुए सूर्य को देखने जैसे जन्नत का अनुभव होता है।

खासकर मानसून के समय जब रात की बारिश के बाद रायसीना की पहाड़ियों पर सूर्य की किरण पड़ती है तो नजारा देखते ही बनता है। दिल्ली के राजपथ में स्थित रायसीना झील के पास जाकर इसका लुत्फ़ उठा सकते हैं।

लोधी गार्डन

लोधी गार्डन राजधानी के सबसे अच्छे सूर्योदय स्थलों में से एक है। यहां सुबह की सैर की योजना बनाएं और उगते सूरज और पेड़ों से झाँकती किरणों को पकड़ें। अपने लेंस के माध्यम से सही क्षण को कैप्चर करें और रील्स बनाकर डालें।

इन सब जगहों के अलावे आप दिल्ली में कई ऐसी जगहें है जहाँ से सूर्योदय का शानदार नजारा देख सकते है, जैसे- लोटस टेम्पल, कुतुब मीनार, नेशनल ज़ूलोजिकल पार्क, पुराना किला और हुमायूँ का मकबरा जैसी जगहों पर बेहतरीन सूर्योदय का नज़ारा देखने के लिए जा सकते हैं।

Share This Article
Leave a Comment