देव भूमि उत्तराखंड में कई ऐसी जगहें है जिनके बारे में बहुत कम लोगों को पता होता है, इन्हीं जगहों की लिस्ट में सुमार है बारादसर झील। इस झील को एक ‘सीक्रेट डेस्टिनेशन’ भी कह सकते है क्योंकि इसके बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं है और न ही यहाँ ज्यादा सैलानी पहुंचते है।
बेहद ऊंचाई पर स्थित यह झील ट्रैकिंग करने वालों के लिए लिए एक परफेक्ट जगह है, इतना ही नहीं इस वक्त इस सुंदर झील के पास उत्तराखंड का राज्य पुष्प ब्रह्म कमल खिल चुका है, जिसकी एक फोटो उत्तराखंड टूरिज्म ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी साझा की है। यह जगह एकदम शांत और प्रकृति की गोद में स्थित है।
बारादसर झील एक पवित्र झील है जो पश्चिमी गढ़वाल हिमालय में रूपिन और सुपिन घाटियों के बीच उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित है।बारादसर झील का रास्ता आपको सुरम्य घास के मैदानों, देवदार के जंगलों, लुभावने पहाड़ी दृश्यों के साथ बड़े पैमाने पर समाशोधन के माध्यम से ले जाता है।
यह खूबसूरत झील कटोरे के आकार की है। यहां ट्रैक के लिए सबसे अच्छा वक्त मानसून के बाद का यानी अगस्त से अक्टूबर का माना जाता है, अगर आपको जन्नत-सी लगने वाली कोई झील देखनी है तो यहां जा सकते हैं।
यहां आप दुर्लभ ब्रह्म कमल को खिलते हुए भी दिख सकते हैं. वैसे भी हिंदू धर्म में ब्रह्म कमल का बेहद महत्व है। इस फूल का वैज्ञानिक नाम सासेरिया ओबोवेलटा है। यह फूल पिंडारी से लेकर चिफला, रूपकुंड, हेमकुंड, ब्रजगंगा, फूलों की घाटी और केदारनाथ में देखा जा सकता है ।