बात जब राजस्थान की हो तो हम सभी के दिमाग में बिना सोचे समझे गर्मी, मरुस्थल और चिलचिलाती धुप दौरने लगती है लेकिन क्या आपको पता है राजस्थान के इस बेहद ही शानदार हिल स्टेशन के बारे में जहाँ आप गर्मी की छुटियाँ एन्जॉय कर सकते है।
जी हाँ, हम बात कर रहे है राजस्थान के सबसे फेमस और खूबसूरत हिल स्टेशन की जो है माउंट आबू जहाँ हर साल हजारों लोग वेकेशन मनाने आते हैं। माउंट आबू को एक हनीमून लोकेशन के रूप में भी देखा जाता है ऐसे में अगर आप इस समर वेकेशन में माउंट आबू जाने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां इन चीजों को जरूर करें –
नक्की झील में बोटिंग
राजस्थान में झील, क्या बात है। माउंट आबू जाए तो नक्की झील पर बोटिंग का मजा जरूर ले। वैसे भी इस निक्की झील को राजस्थान का हरिद्वार भी कहा जाता है। इस झील के आसपास नक्की मार्केट है, जहां आप साड़ी, कपड़ों व हैंडीक्राफ्ट समेत कई चीजों की शॉपिंग भी कर सकते हैं।
ट्रेवर टैंक
वैसे तो ट्रेवर टैंक को एक ब्रिटिश ने मगरमच्छ, पक्षी और मछलियों के लिए बनाया था लेकिन आज यह स्थान टूरिस्ट के लिए मस्ट विजिट प्लेस बन गया है, नेचुरल ब्यूटी वाली इस जगह में आपको कई तरह के पक्षी देखने को मिल जाएंगे. माउंट आबू की ट्रिप में यहां जरूर जाएं।
अरावली पर्वतमाला
माउंट आबू अरावली पर्वतमाला से घिरी हुई है ऐसे में इस ट्रिप पर अगर कोई अरावली की पहाड़ियों की सैर न करें ये ट्रिप अधूरी मानी जाएगी। इस इस पर्वतमाला पर कई तरह से ट्रिप कर सकते है जिसके लिए आपको वह किराए की गाड़ियां भी मिल जाएगी।
टोड रॉक
ट्रेवलिंग और एडवेंचर दोनों को जोड़ दे तो ट्रिप का मजा दोगुना नहीं चौगुना हो जाता है। अगर आप माउंट आबू की ट्रिप के दौरान ऐसा कुछ करना चाहते हैं, तो टोड रॉक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. यहां आप रॉक क्लाइम्बिंग कर सकते हैं।
सनसेट व्यू
सूर्यास्त का खुबसूरत नजारा देखने के लिए राजस्थान में इससे अच्छा जगह हो ही नही सकती, ढलते सूरज की रंग बी रंगी रौशनी यह अरावली की पहाडियों को रंग बी रंग कर देती है। डूबता सूरज एक बॉल की तरह प्रतीत होता है, ऐसा लगता है मानो सूर्य आसमान से निचे गिरकर पाताल में समाने वाला हो। इस खुबसूरत नज़ारे तो देखने के लिए हजारो लोग हर दिन शाम ढलते सनसेट पॉइंट पहुचते है, आप भी अपने ट्रिप पर जरूर पहुंचे।