बिहार का सीतामढ़ी एक ऐसा स्थान है, जो भारत ही नहीं भारत के अलावा भी अन्य देशों में प्रसिद्ध है। सीतामढ़ी एक बहुत ही रहस्यमई और अद्भुत पर्यटक स्थल हैं, जिसे लोग दुनिया भर से देखने के लिए यहां आते है। इसके साथ ही यह पर बहुत से मठ, मंदिर और कुंड भी देखने को मिलते हैं। इस स्थान पर लोगो का आना जाना साल भर लगा रहता हैं।
सीतामढ़ी में घूमने की जगह | Places to visit in Sitamarhi
श्री राम महाकतु स्तंभ सीतामढ़ी (Shri Ram Mahakatu Pillar)
यह एक प्रसिद्ध जगह है जो श्री राम महाकतु स्तंभ 85 स्तंभों में से एक है संत श्री त्रिदंडी रामानुज के द्वारा इस स्तंभ की स्थापना 1987 को पुष्य नक्षत्र में की गई थी। इस स्तंभ की सबसे खास बात यह है कि इस स्तंभ के चारों ओर संगमरमर की पट्टीकाओं के ऊपर राम मंत्र और रामायण के मूल मंत्र लिखे हुए हैं।
हनुमान मंदिर ( Hanuman Temple )
लगभग 800 साल पुराना हनुमानजी को समर्पित यह पसंद बिहार में स्थित सीतामढ़ी में स्थित है। यह मंदिर दक्षिण मुखी हनुमान जी का मंदिर है इसी मंदिर के पास में ही शनिदेव का मंदिर भी स्थित है। भारत में स्थित सभी प्राचीन मंदिरों में से एक इस मंदिर के लिए स्थानीय लोगों का भी यह मानना हनुमान जी हमेशा इस मंदिर में वास करते हैं।
हनुमान मंदिर ( Hanuman Temple )
श्री श्याम मंदिर सीतामढ़ी ( Shri Shyam Temple )
श्री श्याम जी का मंदिर भी सीतामढ़ी पर स्थित है, यह मंदिर भारत में स्थित सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है भारत के विभिन्न राज्यों से लोग इस मंदिर के दर्शन करने के लिए आते है। करीब 1000 साल पुराना इस मंदिर में कई रहस्य छुपे हुए हैं।
श्री श्याम मंदिर सीतामढ़ी ( Shri Shyam Temple )
अहिल्या स्थान ( Ahilya Place )
अहिल्या स्थान सीतामढ़ी से लगभग 59 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसी स्थान पर श्री राम के चरण स्पर्श करते ही एक पत्थर अहिल्या के रूप में बदल गया था। इस स्थान पर दूर दूर से लोग घूमने आते है।
अहिल्या स्थान ( Ahilya Place )
गोरौल शरीफ ( Goraul Sharif )
फुलवारी शरीफ और बिहार शरीफ के अलावा यदि मुस्लिम धर्म के किसी पवित्र स्थल का नाम लिया जाता है तो वह स्थान गोरौल शरीफ है। मुस्लिम धर्म के लोगों के लिए काफी ज्यादा पवित्र माना जाने वाला यह स्थान सीतामढ़ी से लगभग 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
गोरौल शरीफ ( Goraul Sharif )
जानकी स्थान मंदिर सीतामढ़ी ( Janaki Sthan Temple )
लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर जानकी मंदिर सीतामढ़ी पर स्थित है जहां पर सीता माता, लक्ष्मण जी की ओर भगवान राम की मूर्ति स्थित है। जानकी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध यह मंदिर यहां पर आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करता है।
जानकी स्थान मंदिर सीतामढ़ी ( Janaki Sthan Temple )
हलेश्वर स्थान
सीतामढ़ी से कुल 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह स्थान विश्व भर में प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि इसी स्थान पर राजा जनक ने एक शिवलिंग की स्थापना की थी और राजा जनक ने ही यहां पर शिव मंदिर की भी स्थापना की थी। यहां पर शिव भक्ति का ताता लगा रहता है।
हलेश्वर स्थान