उत्तर प्रदेश का फिरोजाबाद शहर चूड़ियों के मामले में काफी मशहूर है। लेकिन इस शहर की खास बात यह भी है कि फिरोजाबाद में ऐसे कई स्थल भी हैं, जिन पर थोड़ा ध्यान दिया जाए तो ये पर्यटन स्थल फिरोजाबाद शहर को खास बना देने है।
फ़िरोज़ाबाद में घूमने की जगह। Places to visit in Firozabad
जैन मंदिर
फ़िरोज़ाबाद शहर से लगभग 8 किलो मीटर की दूर पर स्थित जैन मंदिर की स्थापना स्वर्गीय सेठ छि दामी लाल जैन ने की गई थी। इस मंदिर के हॉल में भगवान महावीर जी की एक बहुत ही सुन्दर मूर्ति पदमासन की मुद्रा में स्थापित है , 2 मई 1976 में इस सुन्दर व् विशाल मंदिर 12 फीट चोडी और 45 फीट लंबी भगवान वाहुवलि स्वामी की मूर्ति भी स्थापित है। इस मूर्ति का कुल वजन 130 टन है, यह मूर्ति देश की पाँचवी और उत्तरी भारत की पहली बड़ी मूर्तियों में शामिल है। साथ ही इस मंदिर में महावीर दिगंबर जैन के दर्शन करने के लिए हजारो की संख्या में लोग दर्शन के लिए आते है।

चंदवार गेट
यमुना तट पर बसा हुआ और फ़िरोज़ाबाद शहर से लगभग 13 किलो मीटर की दूरी पर स्थित चंदवार हुआ है। और इसी जगह पर जयचंद और मोहम्मद ग़ोरी का युद्ध भी हुआ था। जैन विद्वानों का यह मानना है कि ये भगवान कृष्ण के पिता वासुदेव द्वारा शासित रहा है और कहा जाता है कि चंद्रसेन ने चंदवार नगर की स्थापना की थी।

वैष्णो देवी मंदिर
यह मंदिर फ़िरोज़ाबाद शाहर से लगभग 4 किलो मीटर की दूरी पर स्थित हैं। इस मन्दिर में हर साल नवदुर्गो में मेला लगता है। यहां सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। इस मंदिर के दर्शन करने के लिए श्रदालु बड़ी दूर दूर से आते है।

सूफी साहब मज़ार
फ़िरोज़ाबाद शहर से लगभग 15 किलो मीटर की दूरी पर दक्षिण में स्थित यमुना नदी के किनारे सूफी शाह का मकबरा बना हुआ है। जहाँ पर हर साल मेला लगता है इस साथ ही उर्श भी होता है। उक्त स्थल पर सूफी शाह की मजार पर नगर के हिन्दू और मुस्लिम श्रद्धालू इस मेले में सरीक होने के लिए आते है।

यह जानकारी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ।