उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख जिला फर्रुखाबाद जो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब 190 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। नवाब मोहम्मद खां बंगश ने फर्रुखाबाद जिले की स्थापना की थी। गंगा नदी के किनारे बसे हुए इस शहर में घूमने के लिए बहुत सारी जगह है।
फर्रुखाबाद में घूमने की जगह |Places to visit in Farrukhabad
श्री पांडवेश्वर नाथ मंदिर फर्रुखाबाद (Shree Pandaveshwar Nath Temple Farrukhabad)
फर्रुखाबाद का एक प्रसिद्ध मंदिर श्री पांडेश्वर नाथ मंदिर है, भगवान शिव जी को समर्पित यह मंदिर फर्रुखाबाद का प्राचीन मंदिर है। पांडवों के द्वारा इस मंदिर की स्थापना की गई थी। यहां पर पांडवों के समय में बनाई गई प्राचीन सुरंग भी है। लोगों का मानना है कि यह सुरंग इस मंदिर से काम्पिल्य तक जाती है। वर्तमान समय में मंदिर बहुत ही सुंदर बन गया है।

नवाब बंगश का मकबरा फर्रुखाबाद (Nawab Bangash’s Tomb Farrukhabad)
नवाब बंगश का मकबरा जो कि फर्रुखाबाद का एक ऐतिहासिक स्थल है। यहां नवाब बंगश की कब्र भी बनी हुई हैं। इस मकबरे के चारों तरफ गांव का इलाका और खेत है। मकबरे में आपको गलियारे पर एक बड़ा सा गुंबद देखने के लिए मिलता है। गुंबद के नीचे ही कब्र बनी हुई है। सरकार की तरफ से इस मकबरे को देखरेख नहीं की जा रही है। आप यहां पर घूमने के लिए आ सकते हैं।

श्री शक्ति पीठ माता गुड़गांव देवी फर्रुखाबाद (Shree Shakti Peeth Gurgaon Devi Farrukhabad)
फर्रुखाबाद का एक धार्मिक स्थल गुडगांव देवी मंदिर है जो कि एक प्राचीन मंदिर है। मंगला गौरी को समर्पित यह मंदिर गुडगांव देवी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है जो बहुत ही सुंदर बना हुआ है। गर्भ ग्रह में मंगला देवी के दर्शन करने के लिए मिलते हैं। यहां पर आप आकर, जो भी मनोकामना मांगते हैं। वह जरूर पूरी होती है। मंगला गौरी जी भगवान शिव की पत्नी है।

कम्पिलपुरी तीर्थ फर्रुखाबाद (Kampilpuri Teerth Farrukhabad)
फर्रुखाबाद का एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कम्पिलपुरी तीर्थ स्थलों में से एक है, जो कि एक जैन तीर्थ स्थल है। यहां पर बहुत ही सुंदर सफेद संगमरमर से तराशा हुआ मंदिर देखने के लिए मिलता है। साथ ही इस मंदिर की नक्काशी बहुत सुंदर है। यहां पर जैन धर्म के भगवान विमलनाथ की बहुत ही सुंदर प्रतिमा के दर्शन करने के लिए मिलते हैं।

बाबा भैरवनाथ मंदिर फर्रुखाबाद (Baba Bhairavnath Temple Farrukhabad)
फर्रुखाबाद का एक प्रसिद्ध मंदिर बाबा भैरव नाथ मंदिर है, पांचाल घाट के पास ही में स्थित यह मंदिर बाबा भैरव नाथ जी और महाकाली को समर्पित मंदिर है। बाबा भैरव नाथ जी शिव शंकर जी के ही अवतार है और महाकाली जी पार्वती जी के अवतार हैं। यहां पर आकर अच्छा लगता है और यह जगह बहुत अच्छी है और यहां पर शांति का अनुभव मिलता है।
