भागलपुर में घूमने की जगह | Places to visit in Bhagalpur

Shikha Sahu

बिहार एक ऐसा आकर्षक तथा ऐतिहासिक स्थल है, जहां पर भारत के कोने कोने में से लोग बिहार राज्य देखने के लिए आते हैं। बिहार राज्य में स्थित भागलपुर जिले के ऐतिहासिक तथा आकर्षक पर्यटक स्थल मौजूद है।

भागलपुर में घूमने की जगह (Places to visit in Bhagalpur)


बुरहानाथ मंदिर (Burhanath Temple)

भागलपुर शहर का बुरहानाथ मंदिर एक बहुत ही मशहूर स्थान है, जिसे दूधेश्वर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर लगभग 300 साल पुराना है, जो कि यह मंदिर गंगा नदी के तट पर बना हुआ है। इस मंदिर की नक्काशी देखने योग्य है जो की लोगो में बहुत आकर्षक लगता है।

बुरहानाथ मंदिर ( Burhanath Temple )

महर्षि मेंही आश्रम (Maharishi Mehi Ashram)

गंगा नदी के तट पर बना हुआ इस स्थान को धार्मिक स्थल के रूप में जाना जाता है। इस आश्रम को देखने के लिए हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक इस स्थान पर दर्शन करने के लिए आते हैं।

महर्षि मेंही आश्रम ( Maharishi Mehi Ashram )

मां काली मंदिर (Maa Kali Temple)

मां काली का यह मंदिर प्राचीन मंदिरों में से एक है जहां पर काली माता की आराधना पूजा की जाती है, साथ ही यह काली मेला का भी आयोजन किया जाता है, जिसे देखने के लिए लोग कोने कोने से आते है।

              मां काली मंदिर ( Maa Kali Temple )

अजगईविनाथ धाम (Ajgaivinath Dham)

इस मंदिर को महादेव मंदिर के नाम से भी जाना जाता हैं। 18 वीं शताब्दी में इस मंदिर का निर्माण कराया गया था। भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर बहुत ही ऐतिहासिक तथा पवित्र स्थल है।

अजगईविनाथ धाम ( Ajgaivinath Dham )

गुरान शाह पीर बाबा की दरगाह ( The Shrine of Guran Shah Pir Baba )

भागलपुर में स्थित पीर बाबा की दरगाह भी स्थित है जहां पर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों के लोग दर्शन करने के लिए आते हैं, यह एक बहुत ही पवित्र स्थान है जहां पर लोग पीर बाबा की दुआ लेने के लिए आते हैं।

   गुरान शाह पीर बाबा की दरगाह ( The Shrine of Guran Shah Pir Baba )

खानगाह – ए – शाहबजिया (Khangah-e-Shahbajia )

यह पर्यटकों के लिए एक बहुत ही आकर्षित जगह है जो कि इस्लाम धर्म के लोगों के लिए यह एक बहुत ही पवित्र स्थान माना जाता है। इसके अलावा यहां पर लाइब्रेरी भी स्थित है जहां पर पारसी तथा अरबी किताबें हैं।

  खानगाह – ए – शाहबजिया (Khangah-e-Shahbajia )

विक्रमशिला गंगा डॉल्फिन अभयारण्य ( Vikramashila Ganga Dolphin Sanctuary )

यह अभयारण्य पर्यटकों के आकर्षण का एक मुख्य कारण है। यहां पर आपको डॉल्फिन देखने मिल जाती हैं। इसके साथ ही आपको इस अभयारण्य में मीठे पानी वाले कछुए तथा इसके अतिरिक्त भी 135 अन्य जीवो की प्रजातियां यहां पर आपको देखने को मिल जाएंगी।

विक्रमशिला गंगा डॉल्फिन अभयारण्य

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment