खूबसूरत वादियों, हरे-भरे पेड़-पौधे और झीलों, नदियों के बीच घूमने का आनंद अलग ही होता है और भारत का खूबसूरत राज्य उत्तराखंड इसी खासियत के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। उत्तराखंड के खूबसूरत पहाड़, झील, नदी और हरे-भरे जंगल लोगों को खूब आकर्षित करते हैं।
ऐसे ही मनमोहक पहाड़ियों की खूबसूरती और नजारों के लिए उत्तराखंड का घनसाली हिल खूब मशहूर है, जो की सिर्फ भारत ही नही बल्कि देश-विदेश से आए पर्यटकों को भी खूब पसंद आता है।
यह हिल एरिया उत्तराखंड के न्यू टिहरी शहर से 59 किलोमीटर की दूरी पर है, जो की उत्तराखंड की सुंदरता में अपनी नेचुरल ब्यूटी से चार चांद लगा रहा है। अगर आप भी इस प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद लेना चाहते हैं तो घनसाली हिल का प्लान बना सकते हैं तो आइए घनसाली हिल में घूमने की कुछ बेहतरीन खूबसूरत जगहों के बारे में जानते हैं।
घनसाली हिल में घूमने की शानदार जगहें
भिलांगना नदी

भिलांगना नदी घनसाली हिल में सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र है और यह भागीरथी नदी की एक मुख्य उपनदी भी है। ये नदी जंगल से होते हुए घनसाली हिल की ओर आती है जहां पत्थरों से उतरती हुई इसकी सफेद पानी देखने लायक होती है।
गारकोट गांव

देवदार के पेड़ और ऊंचे-खूबसूरत पहाड़ों से घिरा हुआ यह गांव घनसाली हिल पर पर्यटकों का खास पसंद हैं। यहां लोग पिकनिक मनाने, घूमने और इसकी खूबसूरती का आनंद लेने आते हैं। यह गांव शहर से करीब 3 किलोमीटर की दूरी बार बसा हुआ है।
हनुमान मंदिर

यह मंदिर घनसाली हिल पर रह रहे लोगों के साथ साथ यहां आने वाले पर्यटकों के लिए भी खास पसंद माना जाता है। क्योंकि हिल पर यह मंदिर उन पवित्र जगहों में से एक हैं, जिससे लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। यहां आप ट्रैकिंग करते हुए और घनसाली की हरियाली के साथ साथ ऊंचे पहाड़ों का आनंद लेते हुए पहुंच सकते हैं।
ग्वील

घनसाली हिल पर खूबसूरत पहाड़ों से घिरा हुआ एक छोटा सा कस्बा है ग्वील। यहां तिब्बती लोगों को भी देखा जा सकता है। ग्वील कस्बा घनसाली से काफी करीब है और यह कस्बा सेल्फी के लिए एक बेहतरीन जगह हो सकता है क्योंकि ग्वील कस्बे में लगे ऊंचे पहाड़ मन मोह लेते हैं।