उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख जिला औरैया है। जो कि पहले इटावा जिले का हिस्सा हुआ करता था। जिसे 1997 में इटावा से अलग कर दिया गया था और नए जिले के रूप में बनाया गया था। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लगभग 180 किलोमीटर की दूरी पर स्थित औरैया जिला यमुना नदी के किनारे बसा हुआ है। इसके साथ आपको यहां बीहड़ इलाका देखने मिल जाता हैं।
औरैया में घूमने की जगह | Places to visit in Auraiya
देवकली मंदिर औरैया (Devkali Temple Auraiya)
औरैया जिले का एक प्रमुख धार्मिक स्थल देवकली मंदिर है, जो शिव जी को समर्पित मंदिर है। मंदिर के गर्भ गृह में भगवान शिव की बहुत बड़ी शिवलिंग है। मंदिर में शिवलिंग के सामने ही सफेद संगमरमर से बने नंदी भगवान जी की भी मूर्ति के दर्शन करने के लिए मिलते हैं। औरैया जिले से करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर देवकली मंदिर स्थित हैं, महाकालेश्वर मंदिर के नाम से भी जानने वाला यह मंदिर बहुत सुंदर दिखाई देता था।

श्री मंगला काली मंदिर औरैया (Sri Mangala Kali Mandir Auraiya)
औरैया जिले का एक प्रमुख धार्मिक स्थल श्री मंगला काली मंदिर है जो कि मंगला माता को समर्पित यह मंदिर बीहड़ इलाके में स्थित है। जो कि जिले से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मंदिर के गर्भ ग्रह में मंगला माता के दर्शन मिल जाते हैं।

संकट मोचन मंदिर औरैया (Sankat Mochan Mandir Auraiya)
औरैया जिले के प्रमुख जिलों में से एक संकट मोचन मंदिर है जो हनुमान जी को समर्पित मंदिर है। मंगलवार के दिन इस मंदिर में भक्तो की काफी भीड़ रहती हैं। यह मंदिर औरैया जिले के प्रमुख औरैया बाजार में ही स्थित हैं।

शहीद पार्क औरैया (Shaheed Park Auraiya)
औरैया जिले के मुख्य स्थलो में शामिल शहीद पार्क श्री गोपाल इंटर कॉलेज के पास में स्थित देश के लिए शहीद होने वाले वीर जवानों को समर्पित पार्क है। जो कि चारों तरफ से पेड़ पौधों से घिरा हुआ शांत वातावरण वाला स्थान है जहां आ कर आप शांति से बैठ सकते हैं और यहां पर आप वाकिंग और जोगिंग का भी कर सकते हैं। साथ ही यहां पर बच्चों के लिए काफी सारे झूले भी है।
फूलमती माता मंदिर (Phoolmati Mata Temple)
औरैया जिले में स्थित फूलमती माता मंदिर मुख्य शहर के बाजार में स्थित है। जहां माता की बहुत सुंदर प्रतिमा के दर्शन करने को मिलते हैं। एक बहुत ही खूबसूरत मंदिर है जिसके दर्शन के लिए आप यहां आ सकते हैं।

पचनदा धाम औरैया (Pachnada Dham Auraiya)
औरैया जिले का एक बहुत ही सुंदर स्थल पचनदा धाम है। जहां आपको पांच नदियों का संगम स्थल देखने के लिए मिलता है। साथ ही सिंध नदी और यमुना नदी का भी संगम स्थल देखने मिलता है इसी के आसपास ही पांच प्रमुख नदियों का भी संगम स्थल देखने के लिए मिलता है। इसलिए इस जगह का नाम पचनदा संगम धाम है। यहां पर कुछ मंदिर भी बने हुए हैं।

काली माता मंदिर औरैया (Kali Mata Temple Auraiya)
औरैया जिले के धार्मिक स्थलों में शामिल यह मंदिर काली माता को समर्पित बहुत सुंदर मंदिर है। इस मंदिर में आपको और भी कई सारे देवी देवताओं के दर्शन करने के लिए मिल जाते हैं। यहां पर हनुमानजी, श्री राम भगवान और माता सीता जी के भी दर्शन मिलते है।
