अमेठी में घूमने की जगह | Places to visit in Amethi
उत्तर प्रदेश का एक मुख्य जिला अमेठी है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लगभग 140 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अमेठी जिले की मुख्य नदी साईं नदी है। अमेठी एक ऐसी जगह है जहां आपको घूमने के लिए बहुत सारी मिल जाती हैं।
अमेठी में घूमने की जगह | Places to visit in Amethi
श्री देवी पाटन मंदिर (Shri Devi Patan Mandir Amethi)
अमेठी जिले का एक प्रसिद्ध मंदिर श्री देवी पाटन मंदिर है, जो कि अमेठी जिले में स्थित बहुत ही सुंदर मंदिर है। जहां पर कई सारे देवी देवताओं के दर्शन करने को मिलते हैं। यहां देवी की बहुत सुंदर प्रतिमा स्थापित है।

दुर्गा धाम अमेठी (Durga Dham Amethi)
अमेठी के गौरीगंज तहसील में स्थित दुर्गा धाम मंदिर एक बहुत ही प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिर है। दुर्गा जी को समर्पित इस मंदिर में और भी बहुत सारे देवी देवताओं की प्रतिमाएं देखने के लिए मिलती हैं। इसके अलावा यहां शंकर जी, हनुमान जी और नंदी भगवान के दर्शन करने को भी मिल जाते हैं।

माता मावई धाम अमेठी (Mata Mavai Dham Amethi)
अमेठी शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक माता मवाई धाम मंदिर है, जो कि गौरीगंज तहसील में स्थित मावई माताजी को समर्पित मंदिर है। यहां आपको भगवान शिव जी के भी दर्शन मिलते है। इस मंदिर में माता की बहुत सुंदर प्रतिमा स्थापित है।

दुखहरण नाथ शिव मंदिर अमेठी (Dukhharan Nath Shiv Mandir Amethi)
शहर का एक प्रसिद्ध मंदिर दुखहरण नाथ शिव मंदिर है, जो भगवान शिव को समर्पित मंदिर है। इस मंदिर का शिवलिंग पारदर्शी हैं और थोड़ा अलग प्रकार का है। इस मंदिर में शिवलिंग के अलावा भी लक्ष्मण जी, श्री राम और माता सीता की भी प्रतिमाएं देखने को मिलती है, जो बहुत ही सुंदर लगती है।

श्री मुकुट नाथ धाम अमेठी (Shri Mukut Nath Dham Amethi)
अमेठी जिले के ग्राम ताला में स्थित श्री मुकुट नाथ धाम मंदिर जो कि यहां का एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर शिव जी को समर्पित है। माना जाता है कि यह मंदिर पांडवों के समय का मंदिर है दुर्योधन ने इसी मंदिर में अपने मुकुट को भगवान शिव पर अर्पित किया और फिर धारण किया।
