जयपुर के इस फोर्ट से दिखता है मन मोह लेने वाला सनसेट, वीडियो देख आप भी कर लेंगे जाने की प्लानिंग

Sweta Patel

राजस्थान की राजधानी और पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर अपने किले और बाजारों के लिए फेमस है। जयपुर में कई किले है जहाँ से आप शहर की खूबसूरती के साथ साथ सनसेट को निहार सकते है। ऐसे में आज के पोस्ट में हम आपको एक ऐसे ही किले के बारे में बताने वाले है जहाँ से आपको सनसेट का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है।

इंडियनट्रैवल लाइफ ने अपने इंस्टाग्राम पेज से एक सनसेट का वीडियो साझा किया है जिसमें डूबता हुआ सूरज हमारी मन को मोह ले रहा है, यह वीडियो जयपुर के नाहरगढ़ किले से लिया गया है।

नाहरगढ़ फोर्ट का नाम नाहर सिंह भोमिया के नाम पर रखा गया है। जिसकी वजह से लोग इसे हॉन्टेड प्लेस मानते हैं क्योंकि उन्होंने किले के निर्माण में बाधा उत्पन्न की। फिर किले के अंदर उनकी याद में एक मंदिर बनाकर नाहर की आत्मा को शांत किया गया।

इस किले के भीतर कुछ मंदिर हैं, जिनमें से एक नाहर सिंह भोमिया को समर्पित है और दूसरा जयपुर के शासकों को समर्पित है। किले की लहरदार दीवारें कई किलोमीटर तक फैली हुई हैं। माधवेंद्र भवन उर्फ ​​माधवेंद्र पैलेस किले के भीतर सबसे आकर्षक संरचना है।

नाहरगढ़ के अलावे भी जयपुर में कई ऐसे स्थान है जहाँ से आप सनसेट का शानदार नजारा देख सकते है। हालांकि नाहरगढ़ किला के इस वीडियों को देख आप भी जयपुर जाकर सनसेट देखने की प्लानिंग कर सकते हैं।

https://www.instagram.com/reel/CgLtEC5o4pT/

Share This Article
Leave a Comment