दिल्ली के इन 5 मार्केट्स में मिलती है बेहद सस्ती ब्रांडेड जींस, आज ही करें शॉपिंग

Sweta Patel

हर कोई फैशन के साथ चलना चाहता है लेकिन फैशन के साथ चलने में सबसे बड़ी समस्या है बजट!  ऐसे में हमें कई बार यह ख्याल आता है कि काश कोई ऐसी मार्केट मिल जाएं जहां 1 हजार की 2-3 जींस आसानी से खरीद लें। अगर ऐसा है तो फिर सबसे बड़ा शॉपिंग हब दिल्ली है ना।

जी हां दिल्ली में आपको बहुत ही कम कीमत में अच्छे से अच्छे ब्रांड की जींस मिल जाएगी। तो जानें दिल्ली की कुछ फेमस जींस मार्केट के बारें में। फिर देर किस बात की आप भी निकल जाएं वीकेंड में दिल्ली की इन जींस मार्केट में –

टैंक रोड, करोल बाग

करोल बाग का टैंक रोड भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया की सबसे बड़ी जींस मार्केट है, यहां पर आपको थोक और मोलभाव कर अच्छे से अच्छे ब्रांड की जींस बहुत ही सस्ते दामों में खरीद सकते है। यहां पर आपको बेहतरीन ब्रांड की जींस 300 से लेकर 500 के बीच मिल जाएगी।

मोहन सिंह प्लेस, सीपी

कनाट प्लेस का मोहन सिंह मार्केट शॉपिंग करने वालों से भरा रहता है। कॉलेज गोइंग से लेकर दूसरे राज्यों से दिल्ली की सैर करने आए पर्यटक यहां से खरीददारी करना नहीं भूलते हैं।

यह युवाओं की सबसे प्रिय मार्केट है। इस मार्केट में आपको सस्ते में ब्रांडेड जींस आसानी से मिल जाएगी बस इसके लिए आपको सही से मोलभाव करना आना चाहिए।

तुगलकाबाद एक्सटेंशन

तुगलकाबाद में कपड़ों को स्टिच करने वाली कई फैक्ट्री मौजूद हैं. ब्रांडेड जींस पहनने के शौकीन युवा यहां का रुख करते हैं। यहां स्थित कई कारखाने तो बड़े-बड़े ब्रांड के लिए क्लोदिंग मैटिरियल भी बनाते हैं। अगर आपको सस्ते में जींस खरीदनी है तो आप इस मार्केट में जा सकते हैं।

कालिंदी कुंज

कालिंदी कुंज पर एक लाइन से कई ब्रांड की शॉप्स हैं। यहां भी हर वक्त कपड़ों पर सेल चलती रहती है। यहां से आप आसानी से ब्रांडेड जींस को 40 से 50 फीसदी डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। इसके अलावा यहां आपको सस्ते में एक साल पुराना हो चुके फैशन की जींस भी मिल जाएंगी।

महिपालपुर

महिपालपुर में कई ब्रांड्स के आउटलेट हैं। यहां आपको ब्रांडेड जींस फैक्ट्री प्राइस पर मिल जाएगी। इसके अलावा यहां हर वक्त बड़े-बड़े ब्रांड की जींस पर सेल लगी रहती है। कई बार तो यह सेल 50 से 60 फीसदी तक की होती है। अगर आप सस्ते में ब्रांडेड जींस खरीदना चाहते हैं तो यहां जरूर जाएं

Share This Article
Leave a Comment