IRCTC अब लोगों की भारी डिमांड के चलते लखनऊ से नेपाल के लिए बहुत ही किफायती बजट में टूर पैकेज पेश किया है। 5 रात और 6 दिन की इस यात्रा में फेमस पर्यटक स्थलों और फेमस मंदिरों की सैर भी करवाई जायेगी।
अगर आप कम पैसों में किसी दूसरे देश में अपना वेकेशन एंजॉय करना चाहते है तो IRCTC का ये टूर पैकेज आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प हैं। IRCTC ने लोगों की भारी डिमांड को देखते हुए लखनऊ से नेपाल के लिए इस यात्रा का आयोजन किया।
5 रात और 6 दिन की यात्रा
इस यात्रा में यात्रियों को पर्यटक स्थलों और फेमस मंदिरों की सैर भी करवाई जाएगी। 5 रात और 6 दिन की इस यात्रा में यात्री फ्लाइट के जरिए लखनऊ से नेपाल तक जायेंगे। जो कि दो चरणों में इस यात्रा को आयोजित किया जा रहा है, 16 से 21 जून तक और 22 से 27 जून तक। यह पहला अंतरराष्ट्रीय टूर पैकेज है जिसे IRCTC द्वारा पहली बार आयोजित किया जाएगा।
इस टूर में खर्च
IRCTC के मुताबिक यह पैकेज काफी सस्ता और बेहतर बनाया गया है. इस पैकेज में यात्रियों को बेस्ट होटलों में रूकने और खाने-पीने की सुविधा दी जाएगी. इस अन्तर्गत दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति, 39,000 रुपये, तीन व्यक्तियों के लिए 38,850 रुपये प्रति व्यक्ति और अगर एक व्यक्ति अकेला होटल के रूम में ठहरेगा तो उसे 48,500 रुपये खर्च करने होंगे।