Hidden Waterfall Near Indore: भारत का सबसे साफ़ सुथरा सहर इंदौर घुमक्कड़ी के लिहाज से काफी चीजों को सहेजे हुए है, यहाँ आसपास कई ऐसी ऐतिहासिक और प्राकृतिक जगहें मौजूद है जहाँ आप घूमने जा सकते है।
आज के इस पोस्ट में हम एक ऐसे ही जगह के बारे में बात करने वाले है जो मानसून के दौरान घूमने-फिरने के लिहाज से काफी खूबसूरत जगह बन जाती है।
बात इंदौर के बिलकुल करीब स्थित एक वॉटरफॉल की हो रही है जो मानसून के दिनों में खूबसूरती के चरम पर होती है, इस मौसम में यहाँ लोगों की काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है।
जिस छुपे हुए खजाने की हम बात कर रहे है उसका नाम है जूना पानी वाटरफॉल, यह वॉटरफॉल इंदौर से बेहद ही करीब है और अपने परिवार या पार्टनर के साथ घूमने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
जूना पानी इंदौर से करीब 30 किलोमीटर दूर बड़वाह तहसील में मौजूद है, यहां मानसून के महीने में दूर-दूर से पर्यटक घूमने के लिए आना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं ये जगह प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ ट्रेकिंग के लिए भी सबसे अच्छी मानी गई है।
ये जगह बेहद सुन्दर होने के साथ-साथ प्राकृतिक सौन्दर्य से घिरी हुई है। आसपास पहाड़ियां जो हरियाली से भरी हुई है वो देखने को मिल जाती है। उसकी के बीच बहता हुआ झरना लोगों को मंत्र मुग्ध कर देता हैं।
चारों तरफ हरियाली और पहाड़ियों से घिरा यह वॉटरफॉल यहाँ आने वाले लोगों को अपने नज़ारे से मंत्र मुग्ध कर देता हैं, इंदौर के आसपास पाए जाने वाले सभी वाटरफॉल्स में ये वैली बहुत सकरी है लेकिन है बड़ी खूबसूरत।
बारिश के बाद यहां पूरा मैदान और वैली में पिंक कलर के फ्लावर्स आ जाते हैं। इसे मालवा की वैली ऑफ़ फ्लावर्स भी कह सकते हैं। लेकिन यह नजारा सितम्बर और अक्टूबर के माह में देखने मिलता है।