भीड़ भाड़ से बहुत दूर और प्रकृति के बेहद करीब जाना है तो एडवेंचर से भरे इस ट्रेक पर चले जाएँ !

We The Wanderfuls

बच्चों की स्कूल की छुट्टियां हो या फिर उत्तर भारत की गर्मी से छुटकारा पाने की इच्छा, वजह जो भी हो लेकिन गर्मियां आते ही बहुत से पर्यटकों का पहाड़ों की और रुख करना एक आम बात है। इसीलिए सभी फेमस हिल स्टेशन पर पर्यटकों की भीड़ होना भी एक आम बात है।

इसीलिए अगर आप किसी फेमस हिल स्टेशन जा भी रहे हैं तो भी वहां की कुछ ऐसी जगहों के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए जो प्राकृतिक खूबसूरती से तो भरी हो लेकिन साथ ही इतनी फेमस न हो जिससे आप भीड़ से दूर कुछ पल सुकून से वहां अपनों के साथ या फिर अगर आप सोलो ट्रिप पर हैं तो भी अकेले ही गुजार सकें। 


तो अगर आप एक हिमाचल प्रदेश के बेहतरीन हिल स्टेशन डलहौज़ी जाने का प्लान बना रहे हैं तो ऐसी ही एक जगह के बारे में हम आपको बताने वाले हैं। जी हाँ आज हम आपको बताने वाले हैं डलहौज़ी में स्थित कालाटॉप वन्यजीव अभयारण्य (Kalatop Wildlife Sanctuary) जो की हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में स्थित है। आम तौर पर डलहौज़ी में वैसे भी आपको पर्यटकों की उतनी भीड़ नहीं मिलेगी जैसी की शिमला या मनाली में रहती है और साथ ही यहाँ आपको प्राकृतिक खूबसूरती भी चारों और फैली हुई दिखेगी।


और डलहौज़ी में भी यह जगह पर्यटकों के बीच इतनी लोकप्रिय न होने की वजह से आप यहाँ सुकून से अपनी के साथ या फिर अकेले ही खुद को प्रकृति के बेहद करीब महसूस कर सकते हैं। साथ ही यहाँ आपको जंगल की शांति में सिर्फ पक्षियों के चहकने की मधुर आवाजें सुनाई देगी और चारों ओर ऊँचे-ऊँचे देवदार के असंख्य वृक्षों के साथ ये पल हमेशा आपकी यादों में जरूर बस जायेंगे।


हरे-भरे घने जंगल और शानदार घास के मैदानों के बीच बसी ये जगह एक बेहतरीन पिकनिक डेस्टिनेशन भी है। वहां पहुँचने पर वहां हमें कुछ आर्मी के जवान भी ट्रेनिंग करते दिखे। लोगों से पूछने पर हमें पता चला की दिन के समय पैदल ट्रेक में जंगली जानवर आने का यहाँ कोई खतरा नहीं रहता इसलिए हमने इस जगह पैदल ही घूमने का निश्चय किया जो की सही भी रहा क्योंकि ऐसी जगह घूमने का असली मजा ट्रैकिंग में ही आता है।


सीजन के हिसाब से आपको यहाँ कई तरह के प्रवासी व स्थानीय पक्षी भी देखने को मिल जायेंगे जिसके साथ भी यह दिन आपकी खूबसूरत यादों में बस जायेगा। और तो और अगर आप इस ट्रिप को और भी रोमांचक बनाना चाहते हैं तो आप कालाटॉप वाइल्डलाइफ सेंचुरी से खज्जियार जिसे मिनी स्विट्ज़रलैंड के तौर पर भी जाना जाता है, वहां तक भी ट्रेक कर सकते हैं।

साथ ही आपको बता दें की बच्चों के लिए भी यहाँ एक एडवंचर पार्क भी है जहाँ आप अपनी फैमिली के साथ भी काफी अच्छा समय बिता सकते हैं।

अगर आप ऐसे ही कुछ और बेहतरीन स्थानों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

Instagram अकाउंट: https://www.instagram.com/weandihana/

YouTube चैनल लिंक: https://youtube.com/c/WEandIHANA

 

Share This Article
Leave a Comment