IRCTC Dakshin Bharat Tour Package: आईआरसीटीसी (IRCTC) समय-समय पर देश-विदेश घूमने के लिए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है, इसी कड़ी में IRCTC ने दक्षिण भारत की यात्रा के लिए एक विशेष टूर पैकेज जारी किया है।
यह पैकेज आपको धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का मौका दे रहा है, भारत गौरव स्पेशल ट्रेन (Bharat Gaurav Special Tourist Train) से यात्रियों को दक्षिण भारत (South India Tour Package) की यात्रा कराई जाएगी। तो आइए इस खास पैकेज के बारे में विस्तार से जानते है –
हम जिस पैकेज की बात कर रहे है उसका नाम “Dakshin Bharat Yatra by Bharat Gaurav Tourist Train Ex Gorakhpur” है। यह पैकेज 10 रातों और 11 दिन का है जिसकी शुरुआत 30 अप्रैल को होगी।
इन जगहों से होगी बोर्डिंग
अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग कराते हैं तो आपको गोरखपुर (Gorakhpur) से ट्रेन बोर्ड करनी होगी, अगर आप गोरखपुर से नहीं है तो आपके पास बस्ती, गोंडा जंक्शन, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, ऊंचाहार जंक्शन, रायबरेली जं., लखनऊ, कानपुर और वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से भी ट्रेन बोर्ड करने का मौका है।
इन जगहों की कर सकेंगे यात्रा
आईआरसीटीसी के मुताबिक, इस यात्रा के दौरान आपको मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर घूमने का मौका मिलेगा।
30 अप्रैल को शुरू की गई ये यात्रा 10 मई को खत्म होगी, इस टूर पैकेज के दौरान आपको कन्याकुमारी, तिरुपति, रामेश्वरम के धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का मौका मिलेगा।
कई तरह के विकल्प है मौजूद
इस पैकेज की बुकिंग के लिए आपके पास तीन ऑप्शन होंगे। कंफर्ट, स्टैंडर्ड और इकोनॉमी क्लास. अगर आप कंफर्ट क्लास में बुकिंग कराते हैं तो आपको 2 एसी से यात्रा करने को मिलेगा।
वहीं, स्टैंडर्ड क्लास में बुकिंग के लिए आपको थर्ड एसी से यात्रा करने का मौका मिलेगा. इकोनॉमी में आपको स्लीपर से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
जानिए कितना देना होगा किराया
कंफर्ट क्लास में दो या तीन लोगों की बुकिंग पर आपको प्रति व्यक्ति 47033 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आपके साथ कोई बच्चा यात्रा कर रहा है तो आपको 45300 रुपये अधिक देने होंगे।
स्टैंडर्ड क्लास में बुकिंग के लिए आपको दो से तीन लोगों की बुकिंग के लिए प्रति व्यक्ति 35408 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आप अपने साथ किसी बच्चे की बुकिंग करा रहे हैं तो आपको 33964 रुपये अधिक खर्च करने होंगे।
इकोनॉमी क्लास में बुकिंग के लिए आपको दो से तीन लोगों की बुकिंग के लिए प्रति व्यक्ति 21010 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आप अपने साथ किसी बच्चे की बुकिंग करा रहे हैं तो आपको 19783 रुपये अधिक खर्च करने होंगे।
इसके साथ ही आप इस टूर पैकेज के लिए EMI का भी ऑप्शन चुन सकते है, EMI में प्रति व्यक्ति प्रति महीना ₹1029/‑ रूपए से शुरू होगा।

इस तरह से कराए बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।
दूसरी तरफ ऑनलाइन तरीके से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।
Rameshwaram Kanyakumari