तमिलनाडु का यह मंदिर अपने यूनिक आर्किटेक्चर के लिए है काफी प्रसिद्ध

Harsh
By Harsh

यदि यूनिक आर्किटेक्चर देखना चाहते है और यात्रा का मूड बना रहे है तो तमिलनाडु के इस मंदिर में जाना ना भूले। इस मंदिर की वास्तुकला काफी अदभूत है और इस मंदिर का अपना एक इतिहास है, इतनी सुंदर आकृतियों वाले इस मंदिर को देखने पर्यटक काफी दूर दूर से यहां आते है।

https://www.instagram.com/p/CmBHXuESxEv/

तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित कैलासनाथर मंदिर अपनी अदभूत वास्तुकला के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है यह खूबसूरत मंदिर सैंडस्टोन से बना हुआ है और 16 पिलर से बना यहां का मंडप देखने में काफी रोमांचक लगता है। यह ड्राविडियन आर्किटेक्चर का एक अच्छा उदाहरण है। इसका निर्माण पल्लव शासक राजसिम्हा द्वारा किया गया था।

https://www.instagram.com/p/CYBrRvCvIuE

इतना ही नही जब आप यहां के परिसर पर उभरे हुए नक्काशीदार चित्रों को देखेंगे तो आपको कला का असली मतलब समझ आएगा। मंदिर के बीच में एक अदभूत शिवलिंग है और दक्षिण में शिव पार्वती की एक प्यारी सी कलाकृति।

https://www.instagram.com/p/CqnlqhYvMTW/

बाहर की तरफ नव ग्रहों की कलाकृति को बखूबी दर्शाया गया है। इसके अतरिक्त इस मंदिर को इस तरह से बनाया गया है कि सूर्य की किरणे सीधे शिवलिंग के ऊपर पड़ती है और ये दृश्य काफी मनमोहक होता है।

https://www.instagram.com/p/Cp7S7lVvVL7/

जब इन सब दृश्यों को देख कर भी आप आश्चर्य में न पढ़ पाए तो एक और कलाकृति है जिसे देख कर आपको काफी आश्चर्य होगा, यहां पर एक अंडरग्राउंड पैसेज है जो इस मंदिर को एक दूसरे मन्दिर से जोड़ती है जिसका नाम एकांबरेसवरर है और यह भी कांचीपुरम का काफी प्रसिद्ध मंदिर है।

https://www.instagram.com/p/CpGATmUyFlC/

इस मंदिर के खुलने का समय सुबह 6 बजे से 11 बजे और शाम को 4 बजे से 8 बजे का है।

https://www.instagram.com/p/CowfAXCvP7u/

यदि आप इस प्रसिद्ध मंदिर में शिव जी के दर्शन करना चाहते है, तो इसका नजदीकी एयरपोर्ट चेन्नई में है जो यहां से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित है, इसके अतिरिक्त आप यहां रेल मार्ग से भी जा सकते है, यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन कांचीपुरम रेलवे स्टेशन है। आप एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से टैक्सी करके इस मंदिर तक जा सकते है।

Share This Article
Leave a Comment