उड़ीसा का यह वॉटरफॉल बना एडवेंचर के लिए पर्यटकों की पहली पसंद

Harsh
By Harsh

भाग दौड़ वाली जिंदगी से कुछ समय निकाल कर प्रकृति के बीच जाकर एडवेंचर करना चाहते है तो उड़ीसा का यह वाटरफॉल आपके एडवेंचर को बहुत ज्यादा बढ़ा देगा। खुबसूरती इतनी मनमोहक है कि दूर दूर से पर्यटकों को अपनी तरफ खींच लेती है।

पुंजिसिल वाटरफॉल उड़ीसा के कोरापुट जिले में स्थित एक बहुत ही खूबसूरत और सबसे ज्यादा घूमे जाने वाली जगह में से एक है। यह वाटरफॉल कोरापुट टाउन से 30 किलोमीटर की दूरी पर है। यह पिकनिक, एडवेंचर और फोटोग्राफी के लिए बेस्ट प्लेस है। यहां के दृश्य आपके फोटोज में चार चांद लगा देंगे।

चारो तरफ के घने जंगल और पहाड़िया यहां की खुबसूरती को और भी अट्रैक्टिव बना देती है। यहाँ के साफ पानी में नहाने का अपना ही मजा है। यहां पर हर साल भारी मात्रा में बाहर से पर्यटक घूमने आते हैं।

यहाँ घूमने के लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क देने की आवश्यकता नही है और यह 24 घंटे खुला रहता है।

तो यहां जाने से पहले जान ले कि यहां आने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से जून के बीच का है। बारिश के बाद की हरियाली और बढ़े हुए जलस्तर की वजह से यहां का मौसम और भी लुभावना हो जाता है।

अब जब आपने यहां जाने का मन बना ही लिया है तो आपको बता दे कि इसका निकटतम बस स्टैंड कोरापुट में है जो पुंजिसिल से 22 किलोमीटर की दूरी पर है। इसका नजदीकी रेलवे स्टेशन कोरापुट रेल्वे स्टेशन है जो 25 किलोमीटर की दूरी पर है। इसका नजदीकी एअरपोर्ट बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट है।

इतना ही नही पुंजीसिल वॉटरफॉल घूमने के बाद और भी जगहों पर घूमने जा सकते हैं जैसे साबर सिरखेत्र, देयोमली माउंटेन पीक, मालीगुड़ा टनल ब्रिज, ट्रायबल म्यूज़ियम, कोलाब डैम, जलापुट डैम, बागरा वॉटरफॉल, नंदपुर कोरापुट, सुबाई जैन टेंपल, दमनजोड़ी, दुदुमा वॉटरफॉल, गुल्मी वॉटरफॉल, राम टेंपल आदि।

Share This Article
Leave a Comment