वैसे तो इस पोस्ट में आपको जो तस्वीरें दिख रही है एक नजर में यह कोई फूलों का बाग प्रतीत होता है, इस तस्वीर को देखकर शायद हर कोई धोखा खा जाए लेकीन ये कोई फूल का बाग नहीं है बल्कि ये नजारा वियतनाम के एक गांव का है।
View this post on Instagram
जी हाँ तस्वीरों में जो आप देख रहे है वह किसी गुलाब, बटरकप या डेजी के फूलों का बाग नहीं है और न ही ये कश्मीर का वर्ल्ड फेमस ट्यूलिप गार्डन है, अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौन सी जगह है?
View this post on Instagram
ये जकगह वियतनाम का एक गांव है, जिसका नाम है कुआंग फू काउ, और सबसे खास बात जो रंगीन नजारा आपको दिख रहा है वह अगरबत्तियों की वजह से है।
View this post on Instagram
वियतनाम का कुआंग फू काउ गांव को अगरबत्तियों का गांव भी कहा जाता है. यहां करीब 300 हजार घर हैं, जो अगरबत्तियां बनाने का ही काम करते हैं. यहां के रंग और खूशबू से बनने वाले नजारे की बात ही कुछ अलग है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर तस्वीरों के वायरल होने के बाद यह गांव आज के वक्त में एक टूरिस्ट स्पॉट बन गया है और यहाँ की यात्रा में लोग इस गांव में जरूर जाते है।
View this post on Instagram
बता दे कि वियतनाम के लोगों में अगरबत्ती को लेकर काफी मान्यता है, इसे वह अपनी संस्कृति से भी जोड़ते है। खुले में सूख रही रंग-बिरंगी अगरबत्तियों का नजारा हर साल हजारों लोगों को यहां खींच लाता है. लोग यहां आकर तस्वीरें खिंचवाना बिल्कुल भी नहीं भूलते हैं।
View this post on Instagram
इस गांव को एक तस्वीर ने दुनियाभर में फेमस कर दिया. अगरबत्तियों को बनाने का काम इस गांव में पीढ़ियों से चल रहा है और ये लोगों की रोजी-रोटी का साधन भी है. यहां पारंपरिक तरीके से अगरबत्तियों को बनाया जाता है।
View this post on Instagram