मुंबई की मरीन ड्राइव जैसा फील देती है भोपाल की VIP रोड, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

Sweta Patel

मुंबई के मरीन ड्राइव के बारे में कौन नहीं जानता होगा, मुंबई की यात्रा बिना मरीन ड्राइव घूमने अधूरा रहता है। लेकिन आज का यह पोस्ट मुंबई के मरीन ड्राइव नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के एक ऐसे रोड के बारे में है जो बम्बई के इस जगह को टक्कर देता है –

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल एक ऐसी जगह है जहां सबसे ज्यादा पर्यटक स्थल मौजूद है, पर्यटकों के लिए भोपाल एक बेहतरीन जगह है। इसी भोपाल में एक ऐसी सड़क है जो मुंबई के मरीन ड्राइव जैसी फील देती है।

No photo description available.

भोपाल की वीआईपी रोड बड़ा तालाब के किनारे से गुजरती है। एक तरफ झील है और दूसरे तरफ वीआईपी यानी खूबसूरत रोड, यहाँ आकर आपको बिलकुल बम्बई वाली फीलिंग आने वाली है।

वीआईपी रोड के नजारें देखने लायक तो है साथ ही यहां काफी ज्यादा सुकून भी मिलता हैं। यहां सुबह और शाम के वक्त लोगों का घूमना होता है, यहाँ से सनसेट का शानदार व्यू मिलता है तो दूसरी तरफ सुबह में बहुत से लोग इस रोड पर आपको जॉगिंग करते भी दिखेंगे।

फिलहाल वीआईपी रोड एक बेहतरीन सेल्फी पॉइंट बन चूका है। आपको बता दे, यहां बड़ा तालाब मौजूद है जिसमें राजा भोज की विशाल प्रतिमा स्थापित है। ये लोगों को आकर्षित करती हैं। आप अगर भोपाल में है तो वीआईपी रोड पर जरूर जाए।

वीआईपी रोड घूमने वाले लोगों के लिए मुंबई की मरीन ड्राइव जैसे खाने पीने के खूब सारे स्टॉल देखने को मिल जाएंगे, चाहे आइसक्रीम के छोटे बड़े ठेले हो या गरमागरम पॉपकॉर्न। यहाँ आप अपने मनपसंद चीजों का लुफ्त उठा सकते है।

वीआईपी रोड भोपाल स्टेशन से करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। यहां से आपको न्यू मार्केट भी पास पड़ता है जहां आप शॉपिंग के लिए जा सकते हैं। यहां जाने के लिए आपको बस ऑटो सब कुछ मिल जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment