इस किले पर ट्रैकिंग के लिए लगानी पड़ती है जान की बाजी, लेकिन खूबसूरती मन मोह लेने वाली

Sweta Patel

घूमने फिरने के दौरान अपने बहुत से किलों पर जाने के लिए ट्रेकिंग किया होगा, लेकिन महाराष्ट्र में एक ऐसा किला है जिसकी खूबसूरती देख आप हैरान रह जायेंगे लेकिन जरूरी बात यह है कि यहाँ पहुंचने के लिए एक कठिन ट्रेक करना पड़ता है।

इस किले का सफर जितना खतरनाक होगा उतना ही रोमांचक भी, कदम कदम पर चैलेंज आते है और यह चैलेंज आपके सफर को और भी रोमांच से भर देता है।

image: sreethin_photography

तो चलिए ज्यादा बात बनाए सीधे मुद्दे पर आते है और इस बेहतरीन ट्रेक के बारे में आपको खुलकर बताते है –

दोस्तों हम बात कर रहे है एक ऐसे किले कि जो जमीन पर नहीं बल्कि एक पहाड़ पर स्थित है और इसी वजह से यहाँ पहुंचना हर किसी के लिए आसान ही होता। यह किला 170 मीटर की ऊंचाई पर बना है।

जिस किले के बारे में बात कर रहे है उसका नाम हर्षगढ़ किला या हरिहर किला है। यह पहाड़ महाराष्‍ट्र के नासिक में कसारा से 60 किमी दूर है और इसकी चोटी पर यह किला स्थित है।

इस किले की चढ़ाई को हिमालय के पर्वतारोहियों द्वारा दुनिया का सबसे खतरनाक ट्रैक माना जाता है, क्‍योंकि ट्रेकिंग के दौरान कई ऐसे भी चढ़ाई है जो 90 डिग्री तक खड़ा है।

इस किले का एक वर्टिकल ड्रॉप है, जहां से इसके बेस में बना निरगुड़पाड़ा गांव दिखता है।इस पर सबसे पहले 1986 में डग स्कॉट (हिमालयन माउंटेनियर) ने ट्रैकिंग की थी इसलिए इसे ‘स्कॉटिश कड़ा’ कहते हैं। इसे पूरा करने में उन्हें दो दिन लगे थे।

यहां से बासगढ़ किला, उतावड़ पीक और ब्रह्मा हिल्स का खूबसूरत नजारा दिखता है। अगर मौसम साफ हो तो इसके दक्षिण में अवध-पट्टा, कालासुबई रेंज और उत्‍तर में सातमाला, शैलबारी रेंज भी दिखाई देती हैं।

Share This Article
Leave a Comment