दिवाली नजदीक है और इस दौरान कॉलेज, ऑफिसेज़ में छुट्टी होती ही है, तो अगर आप इन छुट्टियों को यादगार बनाना चाहते हैं, तो बना सकते हैं इन जगहों को घूमने का प्लान। अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी में त्योहारों की अलग ही धूम देखने को मिलती है।
ये जगहें फैमिली से लेकर सोलो ट्रिप तक के लिए बेस्ट हैं। इस मौके के लिए आईआरसीटीसी लेकर आया शानदार मौका। तो आइये जानते है इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से –
IRCTC टूर पैकेज की डिटेल्स
- पैकेज का नाम – Varanasi Prayagraj Ayodhya Tour Ex-Indore
- पैकेज कोड – WBR84
- डेस्टिनेशन कवर्ड – अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी
- पैकेज की अवधि – 6 दिन और 5 रात
- ट्रैवल मोड – ट्रेन
- प्रस्थान की तारीख – हर बुधवार
- कहां से कर सकेंगे सैर – इंदौर
पैकेज में मिलेंगी यह सुविधाएं
- ब्रेकफास्ट (Breakfast), 3 लंच (Lunch) और 2 डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी।
- रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी। नॉर्मल या डिलक्स दोनों तरह के होटल हैं जि्न्हें आप अपने कंफर्ट के हिसाब से चुन सकते हैं।
- घूमने के लिए एसी बस की सुविधा मिलेगी।
- आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।
इतना देना होगा किराया
- दो व्यक्तियों के लिए आपको 18,400 रुपए (प्रति व्यक्ति) चुकाने होंगे।
- वही 3 लोगों के लिए पैकेज की कीमत 15,100 रुपए है।
- प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 11,900 रुपए (बेड सहित) है। बिना बेड के 10,750 रुपए लगेंगे।
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।
दूसरी तरफ ऑनलाइन तरीके से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।