IRCTC Tour Package: रेलवे लगातार अलग अलग जगहों की यात्रा के लिए विशेष टूर पैकेज लांच करती रहती है, इसी कड़ी में IRCTC ने धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए एक विशेष टूर पैकेज लांच किया है जिसमें आपको भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन का मौका मिलेगा।
यह टूर पैकेज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से शुरू होगी जो 9 रात और 10 दिन की होगी। इस पैकेज की बुकिंग के बाद आपको रहना-खाना सब कुछ मुफ्त मिलने वाल है। तो आइए इस टूर पैकेज के बारे में आपको विस्तार से बताते है –
7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए यह टूर 27 जुलाई से शुरू होगी जो 5 अगस्त को समाप्त होगी, इस पैकेज में सेकेंड एसी, 3 एसी और स्लीपर क्लास में यात्रा, नाश्ता और दोपहर व रात में शाकाहारी भोजन, एसी/नॉन एसी बसों से स्थानीय भ्रमण शामिल है।
इन जगहों की होगी यात्रा
इस टूर पैकेज में आपको 7 ज्योतिर्लिंग की यात्रा कराई जाएगी, इनमें ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग शामिल है।
आप गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर जं, अयोध्या कैंट, बाराबंकी जं, लखनऊ, कानपुर, उरई और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी किसी भी स्टेशन से इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग करा सकते है और इन स्टेशन से अपनी यात्रा प्रारंभ और समाप्त कर पाएंगे।
EMI पर टिकट
यह टूर पैकेज LTC एप्रूव्ड है साथ ही आप इस टूर को EMI की विशेष सुविधा पर भी ले सकते है, EMI के तौर पर आप 905 रुपये प्रति माह के शुल्क पर बुकिंग करा सकते है। EMI की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी या गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है।
EMI की इन्सटॉलमेंट और पीरियड आपके चुने गए क्लास के आधार पर तय होगा।
किराया और सुविधाएं
इकॉनामी श्रेणी (SL क्लास)
इकॉनामी क्लास में एडल्ट के बुकिंग के लिए आपको 18466 रुपया प्रति व्यक्ति देना होगा जबकि बच्चों के लिए यह दर 17350 रुपए है। इस क्लास में आपको स्लीपर क्लास की यात्रा के साथ डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था मिलेगी।
इस क्लास में आपको नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज और नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था मिलगी।
स्टैंडर्ड श्रेणी (3AC क्लास)
स्टैंडर्ड क्लास में एडल्ट के बुकिंग के लिए आपको 30668 रुपया प्रति व्यक्ति देना होगा जबकि बच्चों के लिए यह दर 29356 रुपए है। इस क्लास में आपको वातानुकूलित क्लास की 3AC में यात्रा के साथ डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था मिलेगी।
इस क्लास में आपको नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज और नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था मिलगी।
कम्फर्ट श्रेणी (2AC क्लास)
कम्फर्ट क्लास में एडल्ट के बुकिंग के लिए आपको 40603 रुपया प्रति व्यक्ति देना होगा जबकि बच्चों के लिए यह दर 39028 रुपए है। इस क्लास में आपको वातानुकूलित क्लास की 2AC में यात्रा के साथ डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था मिलेगी।
इस क्लास में आपको एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल शेयर पर वॉश एंड चेंज और एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था मिलगी।
इस तरह से कराए बुकिंग
इस यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय या आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से भी कराई जा सकती है। इसके लिए आप 8287930913/08/06/02 नंबरों पर बात करके बुकिंग कर सकते है।