बजट में विदेश यात्रा का प्लान कर रहे हैं, तो थाईलैंड बहुत अच्छा ऑप्शन है। जहां आप खूबसूरत नजारों के साथ कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां छोटे-बड़े कई आईलैंड्स हैं जो देखने लायक हैं।
तो अगर आप भी यहां जाने की सोच रहे हैं, तो आईआरसीटीसी के साथ बना सकते हैं अपना प्लान, जहां आपको बस पैकेज लेना है, बाकी चीज़ें मैनेज करने की पूरी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी के ऊपर।
तो आइये जानते है इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से –
IRCTC थाईलैंड टूर पैकेज की डिटेल्स
- पैकेज का नाम – Thailand Delights Ex Guwahati
- पैकेज कोड – EGO011
- डेस्टिनेशन कवर्ड – बैंकॉक, पटाया
- पैकेज की अवधि- 6 दिन और 5 रात
- ट्रैवल मोड- फ्लाइट
- प्रस्थान की तारीख – 13 अक्टूबर 2022
- कहां से कर सकेंगे सैर –
पैकेज में मिलेंगी यह सुविधाएं
- यात्रियों को आने- जाने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।
- ठहरने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
- 4 ब्रेकफास्ट (Breakfast), 4 लंच (Lunch) और 4 डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी।
- पटाया में कोरल आइलैंड टूर कराया जाएगा।
- बैंकॉक में सफाई वर्ल्ड विद मरीन पार्क की सुविधा मिलेगी।
- आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।
इतना देना होगा किराया
- एक व्यक्ति के लिए पैकेज की कीमत 56,753 रुपए है।
- दो व्यक्तियों के लिए आपको 49,067 रुपए (प्रति व्यक्ति) चुकाने होंगे।
- वही 3 लोगों के लिए पैकेज की कीमत 49,067 रुपए है।
- प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 47,282 रुपए (बेड सहित) है। बिना बेड के 42,756 रुपए लगेंगे।
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।
दूसरी तरफ ऑनलाइन तरीके से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।