फेस्टिव सीजन में दार्जिलिंग घूमने का मौका, 4 नई विशेष जॉय राइड्स ट्रेनों का होगा परिचालन

Vikas Kumar
Irctc Four New Special Joy Rides Trains Will Be Operational For Darjeeling
फेस्टिव सीजन में दार्जिलिंग घूमने का मौका, 4 नई विशेष जॉय राइड्स ट्रेनों का होगा परिचालन

पूर्वोत्तर सीमा रेल ने आगामी फेस्टिव सीजन के दौरान दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे डीएचआर की टॉय ट्रेन सेवा के तहत चार नई विशेष जॉय राइड्स का परिचालन करने का फैसला किया है।

उक्त बात की जानकारी एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सब्यसाची डे ने दी। उन्होंने बताया कि आगामी पीक फेस्टिव सीजन को देखते हुए 1 अक्टूबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक दार्जिलिंग और घुम के बीच दैनिक आधार पर दोनों दिशाओं में जॉय राइड्स चलेंगी।

दार्जिलिंग के लिए टिकट लेना आसान

Joy rides will run in both directions on daily basis between Darjeeling and Ghum starting from 1st October till 31st December
1 अक्टूबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक दार्जिलिंग और घुम के बीच दैनिक आधार पर दोनों दिशाओं में जॉय राइड्स चलेंगी

ट्रेन नंबर 02547 दार्जिलिंग-घुम-दार्जिलिंग जॉय राइड स्पेशल, दार्जिलिंग से 9:20 बजे रवाना होगी और घुम 10:05 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन घुम से 10:25 बजे रवाना होगी और दार्जिलिंग 10:55 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 02548 दार्जिलिंग-घुम-दार्जिलिंग जॉय राइड स्पेशल, दार्जिलिंग से 11:25 बजे रवाना होगी और घुम 12:10 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन घुम से 12:30 बजे प्रस्थान करेगी और दार्जिलिंग 13:00 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 02549 दार्जिलिंग-घुम-दार्जिलिंग जॉय राइड स्पेशल, दार्जिलिंग से 13:25 बजे रवाना होगी। घुम 14:10 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन घुम से 14:35 बजे प्रस्थान करेगी और दार्जिलिंग 15:05 बजे पहुंचेगी।

जॉय राइड स्पेशल ट्रेन होगी शुरू

ट्रेन संख्या 02550 दार्जिलिंग-घुम-दार्जिलिंग जॉय राइड स्पेशल दार्जिलिंग से 15:30 बजे रवाना होगी। घुम 16:15 बजे पहुंचेगी. वापसी में, यह ट्रेन घुम से 16:35 बजे प्रस्थान करेगी और दार्जिलिंग 17:05 बजे पहुंचेगी। सभी जॉय राइड स्पेशल, 3 फर्स्ट क्लास चेयर कार के संयोजन के साथ चलेगी. प्रति फर्स्ट क्लास चेयर कार कोच में 30 सीटें होंगी।

Share This Article
Leave a Comment