अंडमान द्वीप समूह भारत के सात केंद्र शासित प्रदेशों में से एक है, जो बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर के बीच स्थित द्वीपों का एक समूह है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह अपनी दुर्गमता के कारण सदियों से रहस्य में डूबा हुआ था। ये सुंदरता के प्रतीक हैं और प्राकृतिक और बेहतरीन दृश्यों से भरा एक परिदृश्य प्रस्तुत करते हैं। ये द्वीप बंगाल की खाड़ी में पन्ने की तरह टिमटिमाते हैं।
यदि आप भी अंडमान देखने का शौक रखते हैं तो IRCTC का ये स्पेशल टूर पैकेज प्लान (IRCTC Special Tour Package) आपके लिए एक बेहतरीन मौका है।
तो आइये जानते है इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से –
IRCTC अंडमान टूर पैकेज की डिटेल्स

- पैकेज का नाम – “Amazing Andaman” Ex Bhopal
- पैकेज कोड – WBA050
- डेस्टिनेशन कवर्ड – पोर्ट ब्लेयर, नॉर्थ बे द्वीप और रॉस द्वीप या हैवलॉक
- पैकेज की अवधि – 6 दिन और 5 रात
- ट्रैवल मोड – फ्लाइट
- प्रस्थान की तारीख – 24 सितम्बर 2022
- कहां से कर सकेंगे सैर – भोपाल
पैकेज में मिलेंगी यह सुविधाएं
- आने- जाने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।
- रात में रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
- ब्रेकफास्ट (Breakfast), और डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी।
- इस पैकेज के अंतर्गत आपको कुल 5 रातों और 6 दिनों तक यात्रा करने का मौका मिल रहा है।
- ये एयर टूर (IRCTC Air Tour Packages) दिल्ली एयरपोर्ट से जायेगा।
इतना देना होगा किराया
- एक व्यक्ति के लिए पैकेज की कीमत 52,000 रुपए है।
- दो व्यक्तियों के लिए आपको 42,000 रुपए (प्रति व्यक्ति) चुकाने होंगे।
- वही 3 लोगों के लिए पैकेज की कीमत 41,500 रुपए है।
- प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 37,200 रुपए (बेड सहित) है। बिना बेड के 34,450 रुपए लगेंगे।
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।
दूसरी तरफ ऑनलाइन तरीके से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।