इस गर्मी में भी भारत के ये शहर है काफी ठंडे, जहां आ कर आप अपने वेकेशन कर सकते है एंजॉय

Shikha Sahu

मई के महीने में जहा भीषण गर्मी है, इस में भारत के एक शहर का तापमान पिछले 50 सालों में इतना कम हो गया है कि जिस दिन इसका तापमान दर्ज किया गया उस दिन पहलगाम और शिमला जैसे हिल स्टेशन का भी तापमान इस शहर से ज्यादा था।

भारत के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसके अलावा यदि नॉर्थ इंडिया की बात की जाए तो राजस्थान – दिल्ली और इनके अलावा कई राज्यों का तापमान रोज गर्मी के एक नए रिकॉर्ड बना रहे है।

पिछले 50 सालों का तोड़ा रिकॉर्ड

जिस शहर ने पिछले 50 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है, और जिस शहर के बादल सुहाने और मौसम ठंडा हो गया है वह शहर बेंगलुरु है। जहां भारत में ज्यादातर हिस्सों में गर्मी ने अपना कहर मचा रखा है, वहीं बेंगलुरु का मौसम इस समय काफी अच्छा हो गया है और लोग इस मौसम का भरपूर आनंद ले रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment