नवरात्री का शुभ पर्व शुरू हो चूका है और इन दिनों में कौन नहीं चाहेगा माता का आशीर्वाद लेना। इसीलिए आज हम आपको माता सती के 108 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ मंदिर के बारे में बताने वाले हैं जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, हेमा मालिनी, सहित अनेक राजनीतिक व गैर राजनितिक हस्तियां माता के दर्शन के लिए आ चुके हैं।
जी हाँ हम बात कर रहे हैं राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में स्थित त्रिपुरा सुंदरी माता के मंदिर के बारे में जो बेहद प्राचीन तो है ही साथ ही यहाँ आप एक ही दिन में माता के तीन स्वरूपों के दर्शन भी कर सकते हैं। तो चलिए बताते है आपको त्रिपुरा सुंदरी माता के मंदिर के बारे में…..
हमें प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मंदिर बेहद प्राचीन है और इसे सम्राट कनिष्क के समय से भी पहले का माना जाता है। हालाँकि मंदिर का यह स्वरुप जो की अभी है वो कुछ सालों पहले ही हुआ है और प्राचीन काल से अब तक मंदिर का कई बार जीर्णोद्वार हो चुका है।
लेकिन यहाँ मौजूद देवी त्रिपुरा सुंदरी की प्रतिमा बेहद प्राचीन होने के साथ-साथ सिंह पर सवार 18 भुजाओं वाली है और साथ ही देवी के चरणों के नीचे श्रीयंत्र अंकित होने की वजह से यहाँ माता के दर्शनों का एक अलग ही महत्त्व है।
इस मंदिर की एक ख़ास बात आपको बताते हैं। यहाँ आप एक ही दिन में माता के तीन रूपों के दर्शन कर सकते हैं। माता के सिंह, मयूर और कमलासिनी होने की वजह से यहाँ माता हर दिन प्रात: काल में कुमारिका, मध्यान्ह में यौवना और सायंकाल में प्रौढ़ रूप में अपने भक्तों को दर्शन देती हैं।
अगर नवरात्रों की बात की जाये तो त्रिपुरा सुंदरी माता के नवरात्रों में दर्शनों का एक अलग ही महत्त्व है और यहाँ नवरात्रों में एक विशेष मेले का भी आयोजन किया जाता है जिसमे राजस्थान ही नहीं बल्कि आस पास के पडोसी राज्य जैसे गुजरात, मध्यप्रदेश आदि राज्यों से भी अनेक भक्त माता के दर्शनों के लिए आते हैं।
तो अगर आप राजस्थान में उदयपुर या गुजरात के अहमदाबाद के आस पास हैं तो हम आपको ये सुझाव जरूर देंगे की आप इन नवरात्रों में माँ त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन जरूर करें।
मंदिर के बाहर आपको एक हनुमान जी का मंदिर दिखेगा जहाँ दर्शन करके आप दूसरी तरफ मंदिर के बग़ीचे में भी जा सकते हैं जहाँ आपको भोलेनाथ की एक सुन्दर मूर्ति दिखेगी।
वहां बग़ीचे में भी आप कुछ टाइम बिता सकते हैं। साथ ही आपको बता दें की यहाँ पहुंचने का रास्ता पूरी तरह अच्छी कंडीशन में है तो आपको यहाँ पहुंचने में कोई परेशानी नहीं आएगी और मंदिर के बाहर पार्किंग की भी अच्छी व्यवस्था है।
अगर आप त्रिपुरा सुंदरी मंदिर के बारे में या फिर बांसवाड़ा के और भी खूबसूरत पर्यटन स्थलों के बारे में जानना चाहते है तो नीचे दिए हुए लिंक के द्वारा आप हमारे Youtube चैनल WE and IHANA पर भी जा सकते हैं।
यूट्यूब चैनल लिंक:
https://youtube.com/c/WEandIHANA
यहाँ कैसे पहुंचे?
यहाँ पहुंचने के लिए आप पहले राजस्थान के उदयपुर जहाँ से बांसवाड़ा करीब 150 किलोमीटर दूर है या फिर गुजरात के अहमदाबाद जहाँ से बांसवाड़ा करीब 270 किलोमीटर दूर है, पहुंच सकते हैं।
फिर बांसवाड़ा से आप टैक्सी वगैरह लेकर बांसवाड़ा सिटी से करीब 18 किलोमीटर दूर तलवाड़ा गाँव में स्थित माँ त्रिपुरा सुंदरी मंदिर आसानी से पहुंच सकते हैं।