साउथ अफ्रीका की ये है बेस्‍ट 5 प्‍लेस, जहां आप अपने हनीमून को रोमांच और मस्‍ती से भरा बना सकते हैं

Shikha Sahu

यहां पर आपको पहाड़ों की शांति, वाइल्‍ड लाइफ का एडवेंचर और समंदर की ताजगी ये तीनों ही खूबियों देखने को मिलती है। न्‍यूली मैरेड कपल्‍स के लिए साउथ अफ्रिका फेवरेट डेस्टिनेशन बन गया है। साउथ अफ्रिका की कुछ ऐसी जगहे हैं जो आपको मस्‍ती,रोमांच और मंत्रमुग्‍ध करने वाले सीन से भरी हुई हैं। और यही वजह है कि -टाउन सेलेब्स भी साउथ अफ्रीका की सुंदरता और शांति को महसूस करने और देखने के लिए यहां आना ज्यादा पसंद करते है।

क्रूगर नेशनल पार्क

अपने हरे-भरे जंगलों के लिए दक्षिण अफ्रीका काफी प्रसिद्ध है। जहां जाकर आप क्रूगर नेशनल पार्क वन्यजीव सफारी का अनुभव करने के लिए सबसे बड़े और सबसे अच्छे स्थानों में शामिल है। इसका क्षेत्रफल लगभग 2,000,000 हेक्टेयर से भी अधिक है। जहां पर कई प्रकार की प्रजातियों के जानवरों का घर भी है।

एलिजाबेथ

शांत वातावरण और गहरे नीले पानी की वजह मशहूर एलिजाबेथ जो पहाडी जंगलों से घिरा हुआ है। यहां आप अपने जीवन साथी के साथ हनीमून के बारे में सोच सकते हैं, जो कि एक अविश्वसनीय जगह है।

केप टाउन

दक्षिण अफ्रीका का सफर केप टाउन के बिना अधूरा है, जो कि प्राकृतिक दृश्‍यों और शानदार नाइट लाइफ के दृश्‍यों की वजह से काफी खास है। जहां आप रोमांटिक डिनर भी प्लान कर सकते हैं। साथ ही यहां आकर रोमांचक नाइटलाइफ़ का भी मज़ा ले सकते है।

  फ्री स्टेट

दक्षिण अफ्रीका का दिल कहे जाने वाले फ्री स्टेट जो पहाड़ों से घिरा हुआ है और समुद्र तल से लगभग 3000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। हनीमून के लिए यह जगह सबसे आकर्षक स्थलों में से एक है। यह एक सुंदर और शांतिपूर्ण जगह है जहां पर आपको हरी-भरी पहाड़ियां, प्राकृतिक सुंदरता और क्रिस्टल क्‍लीयर बहता पानी है यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक होती है।

Share This Article
Leave a Comment