गर्मी का कहर अभी तक जारी है, इस में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहां मौसम सुहाना हो और गर्मी न हो। तो आपको आज बताएंगे कुछ ऐसे चुनिंदा राज्यों के बारे में जहां मॉनसून बहुत जल्द दस्तक देने वाला है, जहां आप घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।
गोवा
कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हो और गोवा का ख्याल न आए, भला ऐसा हो सकता है। गोवा में समुद्र के कारण मौसम गरम ठंडा बना रहता है। यहां आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ घूमने आ सकते है। मॉनसून में गोवा घूमने का एक अलग ही मजा है।
अरुणाचल प्रदेश
कहा जाता है कि अरुणाचल प्रदेश में बारिश जल्दी शुरू हो सकती है। बारिश के मौसम में अरुणाचल प्रदेश की खूबसूरती देखने जैसी होती है। यहां आप प्रकृति की सुंदरता को भी देख सकते है।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के कई हिस्सों में वैसे तो बारिश होने लगी है कई बार महाराष्ट्र में बारिश ने अपने रिकॉर्ड तोड़े है। ऐसे में अपनी छुट्टियां बिताने के लिए महाराष्ट्र एक काफी अच्छा विकल्प है।
असम
वैसे तो बारिश के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं जाना चाहिए। लेकिन असम घूमने के लिए ये बेस्ट समय होता है। बारिश के समय यहां घूमने का एक अच्छा अवसर है, जहां आपको प्रकृति के खूबसूरत नजरें देखने को मिलते हैं।