घर, सड़क और वादी, हर जगह बर्फबारी…

Sweta Patel

कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। हर साल लाखों की संख्या में सैलानी कश्मीर की खूबसूरत वादियों में घूमने आते हैं।

सर्दियों का मौसम कश्मीर को सचमुच जन्नत बना देता है। ठंड के मौसम में होने वाली जबरदस्त बर्फबारी की वजह से कश्मीर के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में चारों तरफ सफेद बर्फ की मोटी चादर बिछ जाती है और यह देखने में स्विट्जरलैंड से कम नहीं होता।

कश्मीर का गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और श्रीनगर ये कुछ ऐसे फेमस टूरिस्ट प्लेसेज जहां बर्फबारी के बाद प्राकृतिक खूबसूरती को देखने के लिए हर साल बड़ी संख्या में दुनियाभर से टूरिस्ट्स आते हैं।

कश्मीर की खूबसूरती को देते हुए अक्सर इसे भारत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है। अगर आप ठंड और बर्फबारी देखना चाहते हैं तो कश्मीर जाने का बेस्ट टाइम दिसंबर से फरवरी के बीच होता है।

वैसे तो सर्दियों में कश्मीर का तापमान माइनस 8-10 डिग्री तक चला जाता है और हाड़ कंपाने वाली ठंड महसूस होती है लेकिन इस वेदर का भी अपना ही मजा है।

अगर आपको बर्फ से ढके सफेद कश्मीर को आसमान से देखने का मौका मिले तो…यह अनुभव वन्स इन ए लाइफटाइम एक्सपीरियंस है जिसे आपको बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए।

गुलमर्ग जाएं तो केबल कार राइड करना बिल्कुल न भूलें। इस केबल कार में बैठकर आपको अपनी आंखों से कश्मीर की विहंगम खूबसूरती देखने को मिलेगी।

Share This Article
Leave a Comment