भीड़ से कोसों दूर, प्रकृति की गोद में बसा एक शांत व बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन !

WE and IHANA

गर्मियों में परिवार या दोस्तों के साथ पहाड़ों पर घूमने जाना तो एक आम बात हो गयी है और कोरोना काल के बाद तो यह ट्रेंड और भी बढ़ गया है। लेकिन इसी के साथ इन सभी फेमस हिल स्टेशन पर भीड़ भी बहुत बढ़ गयी है और गर्मियों में कभी कभी तो मसूरी,नैनीताल जैसे फेमस हिल स्टेशन्स पर पर्यटकों की भीड़ इतनी हो जाती है की वहां प्रसाशन को इन पर्यटक स्थलों के हाउस फुल होने की घोषणा भी करनी पड़ती है। और इसीलिए हमारा ये आज का आर्टिकल आपकी इस परेशानी का उपाय लेकर आया है।


हम आपको बताने वाले हैं नैनीताल के पास ही घनी हरियाली से भरे, प्रकृति की गोद में बसे एक ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशन का जहाँ आपको पर्यटकों की भीड़ तो अन्य लोकप्रिय हिल स्टेशन्स की तुलना में काफी कम मिलेगी लेकिन बात करें अगर प्राकर्तिक सुंदरता की तो ये जगह किसी से कम नहीं!

जी हाँ, हम बात कर रहे हैं नैनीताल से करीब 55 किलोमीटर दूर उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित सुकून व शानदार वादियों से भरे रानीखेत की। यहाँ का अद्भुत मौसम भी इसे प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग बना देता है।

तो चलिए आपको बताते हैं रानीखेत के कुछ खास पर्यटक स्थलों के बारे में…

गोल्फ कोर्स, रानीखेत
रानीखेत मार्केट से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित ये गोल्फ कोर्स रानीखेत का एक महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल है। बताया जाता है की यह मखमली घास से भरा गोल्फ कोर्स गुलमर्ग गोल्फ कोर्स के बाद दूसरा सबसे बड़ा गोल्फ खेलने का मैदान है जिसकी खूबसूरती के दीवाने सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। साथ ही जब अपने वहां या फिर टैक्सी के साथ यहाँ  पहुँचते हैं तो दोनों और घास के मैदानों के बीच बानी सड़क ही एक बेहतरीन नज़ारा पेश करने के लिए काफी रहती है।



झूला देवी मंदिर, रानीखेत
रानीखेत के मुख्या पर्यटन स्थलों में से एक झूला देवी मंदिर एक बेहद प्राचीन मंदिर है जो यहाँ बंधी हज़ारों घंटियों के लिए भी प्रसिद्द है। यह मंदिर माँ दुर्गा को समर्पित है और यहाँ ऐसी मान्यता है की जो भी यहाँ घंटी बांधता है उसकी इच्छा माता जरूर पूरी करती है इसीलिए यहाँ आपको मंदिर में हज़ारों घंटिया बंधी हुई दिखेगी जिनके साथ यह मंदिर वास्तव में अनोखा व बेहद खूबसूरत लगता है।


हेड़ाखान मंदिर, रानीखेत
यह भी रानीखेत का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। इस मंदिर को कुमाऊँ के प्रसिद्ध संत बाबा हेड़ाखान द्वारा स्थापित किया गया था और यह मंदिर भगवन शिव को समर्पित है। बताया जाता है की उन्होंने कई वर्षों तक इस स्थान पर ध्यान और तप किया था और बाबा हैड़ाखान द्वारा लोक कल्याण के लिए उनके चमत्कारों और योग साधना से प्रभावित उनके भक्त देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं इसीलिए आपको कई विदेशी नागरिक भी यहाँ इस मंदिर में भक्ति करते दिख जायेंगे। इस मंदिर से अगर मौसम साफ़ हो तो आप हिमालय की ऊँची ऊँची पर्वतमालाओं का बेहद सुन्दर नज़ारा आसानी से देख सकते हैं।


चौबटिया गार्डन, रानीखेत
रानीखेत में यह स्थान प्राकर्तिक तौर पर एक बेहद प्रसिद्द स्थान है। मुख्या रूप से सेव के बागान के लिए प्रसिद्द इस स्थान पर आप गाइड के साथ जंगल के ट्रेक पर भी जा सकते हैं। साथ ही अगर आप सीजन के समय गए हैं तो आपको बहुत से एप्पल भी यहाँ देखने को मिलेंगे। एप्पल के अलावा यहाँ आपको खुबानी, बेर, आड़ू की खेती भी देखने को मिलेगी। रानीखेत मार्केट से यह करीब 10 किलोमीटर दूर है।


रानी झील, रानीखेत
प्राकृतिक सुंदरता से घिरी इस मानवनिर्मित झील का निर्माण कुछ वर्षो पहले ही किया गया था और आज ये रानीखेत जाने वाले पर्यटकों के लिए बोटिंग करने के साथ ही एकदम शांति में कुछ अच्छा समय बिताने के लिए एक लोकप्रिय स्थान बन चूका है।


इसके अलावा भी रानीखेत में कुछ और घूमने की जगहें है जैसे कालिका मंदिर, तारिखेत गांव, सनसेट पॉइंट, बिनसर महादेव मंदिर, भालू डैम आदि। तो अगर आप इस सीजन में किसी शांति भरे खूबसूरत पर जाना चाहते हैं तो रानीखेत जाने का प्लान बना ही लीजिये।

 

अगर आप ऐसे ही कुछ और बेहतरीन स्थानों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

Instagram अकाउंट: https://www.instagram.com/weandihana/

YouTube चैनल लिंक: https://youtube.com/c/WEandIHANA

 

Share This Article
Leave a Comment