क्या आपने देखा है ‘राजस्थान का स्विट्जरलैंड’? बन चूका है फेमस फोटोशूट पॉइंट, कई फिल्मों की भी हो चुकी है शूटिंग

Sweta Patel

राजस्थान अपने कला, संस्कृति और कई अन्य वजहों से पर्यटकों के लिए एक मस्ट विजिट डेस्टिनेशन बन जाता है, हर साल देश विदेश के लाखों पर्यटक राजस्थान की खूबसूरती देखने पहुंचते है।

लेकिन इसी राजस्थान में कई ऐसी जगहें मौजूद है जिनके बारे में आमतौर पर ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं होती है, ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम एक ऐसे ही जगह के बारे में बात करने वाले है जिसे यहाँ ट्रेवल करने वाले लोग राजस्थान के स्विट्जरलैंड के रूप में भी कहते है।

credit: YouTube

दोस्तों हम बात कर रहे राजस्थान के किशनगढ़ की जिसे देखकर ऐसा लगेगा जैसे मानों चारों तरफ सफेद बर्फ की पहाड़ी है। वैसे तो यह एक गर्म जगह है लेकिन यहाँ की तस्वीरें इतनी जबरदस्त होती है कि मौजूदा वक्त में यह एक फेमस फोटोशूट लोकेशन बन चूका है।

चाहे सोशल मीडिया के लिए रील बनाना हो या प्री वेडिंग शूट करना होगा यह आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए सबसे पसंदीदा जगह है। इतना ही नहीं यहाँ कई फिल्मों की भी शूटिंग हो चुकी है।

राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित किशनगढ़ मार्बल सिटी के रूप में जाना जाता है, यहाँ आपको एक के बाद एक मार्बल के पत्थर मिल जाएंगे। और इसी मार्बल के काम से निकले डस्ट को किशनगढ़ के डंपिंग यार्ड में स्टोर किया गया है जो आज के वक्त में बर्फ जैसा दिखता है।

मार्बल काटने के बाद जो कचरा निकलता है उसे डंपिंग यार्ड में डाल दिया जाता है। जब से इसे डंपिंग यार्ड में बदला गया है तब से लोगों को यह जगह पसंद आने लगी है। यहां एक छोटी सी झील भी है, जो कांच की तरह दिखती है। फोटोग्राफी का शौक रखने वाले लोग यहां बहुत आते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by .. (@jkphotography2k)

अगर आपको कॉमेडियन कपिल शर्मा की पहली फिल्म किस-किस को प्यार करू याद है तो आपको उस फिल्म के गाने में इस जगह के कई सीन देखने को मिलेगा। फिलहाल यह एक टूरिस्ट अट्रैक्शन बन चूका है और आसपास में खाने-पीने के सामान की बिक्री भी शुरू हो गई है।

Share This Article
Leave a Comment