फरवरी में ट्रिप का प्लान है तो बिना सोचे बुक कर लीजिए पुडुचेरी की टिकट

Sweta Patel

फरवरी के महीने में बहुत से लोग अपने पार्टनर के साथ किसी न किसी ट्रिप पर जाते है, ऐसे में अगर आप भी रोमांस के इस महीने में कहीं का ट्रिप प्लान कर रहे है तो पुडुचेरी आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

The Top Things to Do in Pondicherry

वैसे तो साउथ इंडिया में किसी भी इंडियन टूरिस्ट के मन में जो पहली जगह आती है वह गोवा है लेकिन यहां हर मौसम में टूरिस्ट्स की अच्छी खासी भीड़ लगी रहती है। ऐसे में अगर आप किसी ऐसे समुद्र तट की सैर करना चाहते हैं जहां ज्यादा भीड़भाड़ न हो तो पहुंच जाइए पुडुचेरी।

Top 10 Places to Visit in Pondicherry - The French Colony of India

पुडुचेरी जिसे पॉन्डिेचेरी भी कहते हैं अपनी वर्जिन बीचेज यानी समुद्र का ऐसा किनारा जो अनछुआ हो के लिए देश ही नहीं दुनियाभर में फेमस है।

Must visit places and things to do in Pondicherry | Housing News

रॉक बीच बहुत ही खूबसूरत और मनमोहक बीच है, जो प्रोमिनाड बीच से सटे फ्रेंच शहर के ठीक सामने मौजूद है. यहां हर वक्त सैलानियों की भीड़ मौजूद रहती है।

Rock Beach (Pondicherry) - All You Need to Know BEFORE You Go

बीच पर टहलते हुए ठंडी समुद्री हवा बेहद सुकून का अहसास कराती है, यहां की सेरेनिटी बीच, पैराडाइज बीच और प्रॉमिनाड रॉक बीच काफी फेमस है।

Things to do in Pondicherry: The Travel Guide - Let's Be Merry

बीचेज के अलावा पुडुचेरी अपनी फ्रेंच कॉलनीज, चर्चेज, स्टैच्यूज, सर्फिंग स्कूल, क्वीजीन और नाइट लाइफ के लिए फेमस है। पुडुचेरी में आपको भारतीय और फ्रेंच कल्चर का बेहतरीन मिक्सचर देखने को मिलेगा।

Explore Pondicherry: A French Colonial Settlement In India!

Share This Article
Leave a Comment