दोस्तों अगर आप दिल्ली में रहते है और अपनी वीकेंड की छुट्टियों में कोई ट्रिप करना चाहते है तो यह पोस्ट बिलकुल आपके लिए ही है।
आज के इस पोस्ट में हम दिल्ली के आसपास मौजूद कुछ ऐसी जगहों के बारे में बात करें वाले है जहाँ आप वीकेंड ट्रिप के लिए प्लानिंग कर सकते है।
दिल्ली के आस-पास घूमने की जगहें
मथुरा वृन्दावन
राधा-कृष्ण की इस नगरी से कौन परिचित नहीं होगा! दिल्ली या दिल्ली के आस-पास रहने वाले लोगों का तो यह ‘फेवरेट हाॅलिडे डेस्टिनेशन’ है।
मथुरा और वृंदावन चूंकि एक साथ घूमे जा सकते हैं, तो आपको यहां आने के लिए बहुत समय की भी जरूरत नहीं पड़ती है। ज्यादा से ज्यादा दो दिन और वैसे तो यह एक ही दिन में घूमा जा सकता है।
इस ट्रिप में आप बांके बिहारी मंदिर, निधिवन, प्रेम मंदिर, श्री कृष्ण बलराम मंदिर, पागल बाबा मंदिर और जन्मभूमि आदि जगहों के दर्शन कर सकते है।
जयपुर
भारत की पिंक सिटी कहा जाने वाला जयपुर (Jaipur) वीकेंड पर घूमने के लिए परफेक्ट है. आप अगर शनिवार की सुबह भी दिल्ली से जयपुर के लिए निकलेंगे तो 4 से 5 घंटों के भीतर ही पहुंच जाएंगे।
इस पूरे ट्रिप को आप एक दिन में भी पूरा कर सकते है वैसे दो दिनों में यह ट्रिप शानदार होगा। जयपुर के किले, हवा महल, सिटी पैलेस और शीश महल प्रमुख जगहें है।
आगरा
प्यार का शहर आगरा दिल्ली के बहुत करीब है, ऐसे में वीकेंड ट्रिप के तौर पर आप ताजमहल का दीदार कर सकते है। आगरा का ताजमहल देखने देश-दुनिया से लोग आते हैं।
आगरा में ताजमहल के अलावा फतेहपुर सीकरी भी यहां की धरोहरों में शामिल एक दर्शनीय स्थल है। दिल्ली से नज़दीक होने के कारण पर्यटक आगरा एक दिन के ट्रिप पर जाना बेहद पसंद करते हैं। क्योंकि यहां जाना आसान, रहना आसान और घूमना भी आसान है।
मसूरी
ठंडी हवाओं और पहाड़ी सुंदरता के बीच रहने का मन है तो मसूरी की सैर पर निकल जाइए। दिल्ली (Delhi) से मसूरी लगभग 289 किलोमीटर दूर है और यहां बस या कार से जाने में लगभग 6 घंटों का समय लगता है। मसूरी में नायाब इमारतें, बगीचे, पहाड़, बाजार और झरने देखने को मिलते हैं।
हरिद्वार
वीकेंड्स पर एक-दो दिन का प्रोग्राम बनाने वालों का यह फेवरेट डेस्टिनेशन है। क्योंकि यहां मौजूद ढेरों मंदिर जैसे हर की पौड़ी, चण्डी देवी मंदिर, मनसा देवी मंदिर, माया देवी मंदिर, भारतमाता मंदिर, सप्त सरोवर, शान्तिकुंज और कनखल लोगों को काफी पसंद आते हैं।
मंदिरों के दर्शन के अलावा भी हरिद्वार और ऋषिकेश घूमने के लिहाज से एक अच्छी जगह है। यहां की खूबसूरती और शांत वातावरण भी लोगों को खूब पसंद आता है। ऋषिकेश अपने वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर के लिए भी जाना जाता है।