अगर आप ट्रेन से यात्रा करते है तो आपने कभी न कभी किसी फोटो वीडियो में दक्षिण भारत के पंबन ब्रिज को जरूर देखा होगा, समुद्र के ऊपर बने इस ब्रिज से होकर ट्रेन यात्रा का एक अलग ही मजा है। इस ब्रिज को पार करते समय ऐसा लगता है जैसे ट्रेन पानी की सतह पर दौड़ रही हो
पंबन ब्रिज को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जब पानी की नाव उसके ऊपर से गुजरती है तो पुल का एक हिस्सा भी खुल जाता है और फिर नाव के गुजरने के बाद पहले की तरह वापस आ जाता है। यह ब्रिज इंजीनियरिंग का भी एक बेहतरीन उदाहरण है।
View this post on Instagram
यह ब्रिज समुद्र तल से काफी कम ऊंचाई पर स्थित है, जो इस ब्रिज पर ट्रेन के सफर को थोड़ा और दर्शनीय बना देता है। समुद्र की लहरों के बीच से निकलती ट्रेन का दृश्य बहुत ही रोमांचक होता है।
पंबन ब्रिज के निर्माण में कुल 29 वर्ष लगे थे, यह भारत के तमिलनाडु राज्य में स्थित है। जर्मन इंजीनियर के डिजाइन के आधार पर ब्रिटिश रेलवे ने साल 1885 में इसके निर्माण की प्रकिया शुरू की थी जो 1914 में बनकर तैयार हुआ था। यह पुल 145 कंक्रीट के खंभों पर टिका है जो कि 6776 फीट यानि 2.065 किमी लंबा सिंगल रेल लाइन ब्रिज है।
View this post on Instagram
यह रेलवे लाइन तमिलनाडु के अनोखे पर्यटन स्थलों में से एक है। इस ट्रैक पर दौड़ती ट्रेन को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। शाम के वक्त यहाँ से सनसेट का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है।
View this post on Instagram
इसी ब्रिज पर शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ का भी एक हिस्सा शूट किया गया था, अगर आप इस पुल पर ट्रेन से जाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि एक शाम रामेश्वरम चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन है जो रोजाना शाम 5:00 बजे रामेश्वरम स्टेशन से गुजरती है।
View this post on Instagram
वर्तमान में इस पुल की जर्जर हालत को देखते हुए 280 करोड़ की लागत से इसकी मरम्मत की गई है, जिसके बाद यह नया पंबन ब्रिज बन गया है।