उगते सूर्य को देखना कितना मनोरम हो सकता है इस बात को अगर महसूस करना चाहते है और अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो आप बिना सोचे समझे कर्नाटक के नंदी हिल्स पहुंच सकते है।
नंदी हिल्स, बंगलौर से 60 किमी. की दूरी पर स्थित है जो समुद्र स्तर से 4,851 फीट की ऊंचाई पर है। नंदी हिल्स, चिक्काबल्लापुर जिले में स्वांकी बंगलौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास में स्थित है जो इस स्थान को आकर्षक पर्यटन स्थल बनाता है।
View this post on Instagram
बैंगलोर की भीड़-भाड़ और थका देनी वाली शहरी लाइफ से दूर आप एक दूसरी दुनिया की सैर कर सकते है, आप यहाँ के पहाड़ों और पुराने मंदिरों की खूबसूरती में खो जायेंगे।
View this post on Instagram
हल्की धुंध के बीच सनराइज देखने के लिए आपको यहां सुबह-सुबह जाना होगा, इस खूबसूरती को आप अपने कैमरे में भी कैद कर सकते हैं। यकीन मानिए इस धुंध को चीरते हुए सूर्योदय का नजारा
View this post on Instagram
नंदी हिल्स से सनराइज का बेस्ट व्यू लेने के लिए आप दिसंबर से फरवरी को चुन सकते है, इस दौरान आपको ऐसा महसूस होगा कि इतना खूबसूरत सूर्योदय आपने पहले कभी नहीं देखा।
View this post on Instagram
अगर आप नंदी हिल्स को विजिट करने का प्लान बना रहे हैं तो इस हिल्स के नजदीकी पर्यटन एवं धार्मिक स्थान को भी विजिट करें, यकीनन आपको ये स्थान पसंद आएंगे।
नंदी हिल्स के नजदीकी पर्यटन स्थलों में योग नन्दीश्वर मंदिर, ब्रह्म आश्रम गुफा, अमृत सरोवर ,टीपू सुल्तान का किला, चन्नापुरा फाल्स, भोगा नन्दीश्वर मंदिर आदि है।