बैंगलोर के बहुत पास एक अद्भुत अनुभव! यहाँ से दिखता है सूर्योदय का बेहतरीन नजारा

Sweta Patel
credit: traveltriangle.com

उगते सूर्य को देखना कितना मनोरम हो सकता है इस बात को अगर महसूस करना चाहते है और अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो आप बिना सोचे समझे कर्नाटक के नंदी हिल्स पहुंच सकते है।

नंदी हिल्‍स, बंगलौर से 60 किमी. की दूरी पर स्थित है जो समुद्र स्‍तर से 4,851 फीट की ऊंचाई पर है। नंदी हिल्‍स, चिक्‍काबल्‍लापुर जिले में स्‍वांकी बंगलौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास में स्थित है जो इस स्‍थान को आकर्षक पर्यटन स्‍थल बनाता है।

बैंगलोर की भीड़-भाड़ और थका देनी वाली शहरी लाइफ से दूर आप एक दूसरी दुनिया की सैर कर सकते है, आप यहाँ के पहाड़ों और पुराने मंदिरों की खूबसूरती में खो जायेंगे।

हल्की धुंध के बीच सनराइज देखने के लिए आपको यहां सुबह-सुबह जाना होगा, इस खूबसूरती को आप अपने कैमरे में भी कैद कर सकते हैं। यकीन मानिए इस धुंध को चीरते हुए सूर्योदय का नजारा

नंदी हिल्स से सनराइज का बेस्ट व्यू लेने के लिए आप दिसंबर से फरवरी को चुन सकते है, इस दौरान आपको ऐसा महसूस होगा कि इतना खूबसूरत सूर्योदय आपने पहले कभी नहीं देखा।

अगर आप नंदी हिल्स को विजिट करने का प्लान बना रहे हैं तो इस हिल्स के नजदीकी पर्यटन एवं धार्मिक स्थान को भी विजिट करें, यकीनन आपको ये स्थान पसंद आएंगे।

नंदी हिल्स के नजदीकी पर्यटन स्थलों में योग नन्दीश्वर मंदिर, ब्रह्म आश्रम गुफा, अमृत सरोवर ,टीपू सुल्तान का किला, चन्नापुरा फाल्स, भोगा नन्दीश्वर मंदिर आदि है।

Share This Article
Leave a Comment