अब उत्तराखंड में लीजिये मालदीव वाला मज़ा, Floating Huts समेत इन वाटर एक्टिविटी का उठाएं लुत्फ

Sweta Patel

मालदीव एक ऐसी जगह है, जहां हर कोई लाइफ में एक बार जाना चाहता है, ट्रैवेलर्स के लिए मालदीव एक ड्रीम डेस्टिनेशन बन चुका है। भारत और दुनिया भर के तमाम लोग इस जगह पर अपने हनीमून, हॉलिडे या बिजी लाइफ से ब्रेक लेकर आराम करने जाते हैं।

ऐसे में अगर आप भी मालदीव घूमने नहीं जा सकते हैं तो हम आपको बता दें कि उत्तराखंड में एक ऐसी जगह है जिसे ‘मिनी मालदीव’ के नाम से जाना जाता है। इस लेख में हम आपको मिनी मालदीव घूमने की पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

जी हां, यह जगह उत्तराखंड के टिहरी में है, यहां आप मालदीव जैसा भरपूर मजा उठा सकते हैं इसके अलावा यह ट्रिप आपके बजट में भी रहेगी। यह मिनी मालदीव पानी में तैरते स्वीट हाउस यानी फ्लोटिंग हाउस के लिए पूरे भारत में फेमस है।

जिस तरह मालदीव में पानी के बीच में स्वीट हाउस का निर्माण किया गया है ठीक उसी तरह उत्तराखंड में भी फ्लोटिंग हाउस का निर्माण किया गया है। इस बेहतरीन हाउस को ‘फ्लोटिंग हट्स एंड इको रूम्स’ कहा जाता है।

https://www.instagram.com/p/CrGl1gYJWvl/

उत्तराखंड का मिनी मालदीव टूरिस्ट के लिए एक फेवरेट स्पॉट बन गया है, यहाँ आकर आपको टिहरी बांध पर बने फ्लोटिंग हाउस और आसपास की जगहों पर घूमने का भरपूर मौका मिलता है।

यहां फ्लोटिंग हाउस में ठहरने के साथ-साथ आप स्पेशल बोटिंग और पैरासेलिंग जैसे बेहतरीन वाटर एक्टिविटीज का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

फ्लोटिंग हाउस के लिए बुकिंग बेहद आसान है. इसके लिए आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. ऐसी तमाम वेबसाइट्स या एप हैं, जिनके जरिए आप रूम बुक कर सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhi (@abhi_narwaria)

मिनी मालदीव यानी फ्लोटिंग हाउस तक पहुंचना बहुत आसान है। जी हां, आप सड़क मार्ग, हवाई मार्ग और रेल मार्ग से भी पहुंच सकते हैं। सबसे नजदीकी एयरपोर्ट देहरादून जहाँ से टैक्सी या कैब लेकर टिहरी बांध पहुंच सकते हैं।

Share This Article
Leave a Comment