केरल की खूबसूरती को शब्दों में बयां कर पाना नामुमकिन है, तभी तो केरल को गॉड की धरती भी कहते है। हरी चाय पत्ती के बागान, झीलें और पहाड़ियों के मनोरम दृश्य पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। ऐसे में यदि आप भी दक्षिणी भारत या केरल की सैर करने की योजना बना रहे हैं तो इन पर्यटन स्थलों को अपनी सूची में शामिल करना ना भूलें।
मुन्नार
केरल में स्थित मुन्नार एक ऐसी जगह है जहाँ बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते है, खासकर मानसून में यहाँ खूब भीड़ भाड़ होती है। मुन्नार में ट्रैकिंग, हाईकिंग और वाइल्ड लाइफ स्पाॅटिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं।
दक्षिण भारत के सबसे बड़े चाय के बागानों में मुन्नार का ही नाम आता है ऐसे में आप भी अगर यहाँ का प्लान बनाते है तो आप अपने पार्टनर, फैमिली या दोस्तों के साथ यहां के सुंदर चाय के बागानों को देख सकते हैं।
थेक्कड़ी
केरल के थेक्कड़ी का मुख्य आकर्षण पेरियार नेशनल पार्क है। यह देश का प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान है। यहां कई तरह के जीव जंतु देखने को मिलते हैं। इस पार्क में बहुत सारे बाघ और हाथी भी देखने को मिल जाएंगे। एडवेंचर के लिहाज से ये जगह बेस्ट है।
कोवलम
केरल का यह पर्यटन स्थल अपने सनसेट और आयुर्वेदिक बॉडी मसाज के लिए मशहूर है। यहां पर साल भर में लाखों की संख्या में पर्यटक सन बाथ, स्वीमिंग, क्रूजिंग और केरला की मशहूर आयुर्वेदिक बॉडी मसाज का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं। केरल का यह स्थल अपने अनोखे सनसेट के नजारे के लिए जाना जाता है। ऐसे में यदि केरल दौरे के दौरान आप भी सनसेट का अद्भुत नजार औऱ बॉडी मसाज का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो कोवलम जरूर जाएं।
वायनाड
अगर आप रूटीन के कामकाज से कुछ वक्त निकालकर आराम और सुकून की छुट्टियां बिताना चाहते हैं, तो वायनाड काफी अच्छी जगह है। यहां घने जंगल, वनस्पतियों और खूबसूरत पहाड़ियों को देख सकते हैं। आयुर्वेदिक मालिश या स्पा के लिए भी ये जगह बेस्ट है।
वर्कला
वर्कला मछलियों और झरनों के लिए काफी लोकप्रिय है। यहां पर केरल के संत श्री नारायण गुरु की समाधि भी स्थित है। केरल के इस स्थान पर आप पैराग्लाइडिंग और पैरासेलिंग का आनंद ले सकते हैं। यह शहर पर्यटकों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं। वर्कला में कई सारे मठ औऱ मंदिर स्थित हैं जो पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र हैं।
त्रिशुर
प्रकृति से प्रेम है और सुकून की तलाश में हैं तो केरल के त्रिशुर जा सकते हैं। यहां आपका समय बहुत ही अच्छा बीतेगा। गर्मियों में घूमने के लिए यह जगह अच्छी है। यहां कई समुद्र तट, बांध और झरने आदि घूमने को मिल सकते हैं।हर साल पर्यटक अपनी छुट्टियां बिताने के लिए यहां पहुंचते है।
पूवर
पूवार एक छोटा सा शहर है जो तिरुवनंतपुरम से लगभग 27 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसे मछली पकड़ने के गांव के रूप में भी जाना जाता है। यहां पर नाव किराए पर लेकर बैकवाटर और मैंग्रोव जंगल का अद्भुत नजारा देखने का मौका मिलता है।
शहर में कुछ खूबसूरत रिसॉर्ट और होटल हैं जिसके कारण यहां पर ठहरने में भी आपको समस्या नहीं होगी। तो यदि आप केरल भ्रमण की योजना बना रहे हैं तो इन स्थानों को अपनी सूची में अवश्य शामिल करें।