राजस्थान पर्यटन और यहाँ तक की हमारे हिंदुस्तान के पर्यटन में गुलाबी नगरी जयपुर का एक विशेष स्थान है ये तो आप सभी को पता ही है। आम तौर पर पर्यटक यहाँ जुलाई से मार्च तक के महीने ज्यादा संख्या आते हैं और इसीलिए इन दिनों में भी पर्यटकों की बड़ी संख्या जयपुर घूमने आ रही है। तो अगर आप भी जयपुर आने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको जयपुर के एक ऐसे छिपे हुए हिस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जो 80-90 के दशक में बॉलीवुड की भी सबसे पसंदीदा जगहों में से एक हुआ करती थी।
ये जगह आज भी पर्यटन की दृष्टि से जयपुर में सबसे खूबसूरत स्थानों में गिनी जाती है और साथ ही ये जगह आपको जयपुर में मौजूद कुछ चुनिंदा जगहों में से एक भी है जहाँ आप पर्यटकों की भीड़ से दूर सुकून से कुछ समय प्रकृति की खूबसूरती और शाही विरासतों के बीच अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ बिता सकते हैं।
अगर बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो यहाँ पर 80 और 90 के दशक की कई फेमस फिल्में जैसे लम्हे, तलाश, लाल बादशाह, खलनायक, सपूत, साजन चले ससुराल और इसके अलावा “कोयल सी तेरी बोली..” “फूल मांगू ना बहार मांगू..” जैसे सुपरहिट गानों की भी शूटिंग यहाँ हुई है।
जी हाँ हम बात कर रहे हैं जयपुर में बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल जलमहल के बेहद नजदीक स्थित कनक बाग़ की और साथ ही बगल में मौजूद नटवर जी के मंदिर परिसर की और पुराने गोविन्द देव जी मंदिर की। जलमहल के बेहद नजदीक होने के बाद भी जलमहल घूमने वाले अधिकतर पर्यटक इस खूबसूरत जगह जाने से चूक जाते हैं। ये जगह जलमहल से आमेर किले की ओर जाने वाली मेन रोड से थोड़ा हटकर स्थित है शायद इसीलिए यहाँ बहुत से पर्यटक नहीं पहुँच पाते। लेकिन इसीलिए इस जगह अगर आप जाते हैं तो आपको भीड़ से एकदम दूर ये शानदार जगह मिलेगी।
जलमहल से कनक बाग़ की और जब आप जाते हैं तो पहले आपको पुराना गोविन्द देव जी का मंदिर दिखेगा। मंदिर ऊपर वाले तल पर बना हुआ है और मंदिर की बनावट जयपुर की शाही इमारतों की तरह है। बाहर से मंदिर की सीढ़ियों के साथ मंदिर का दृश्य सच में बेहद खूबसूरत लगता है।
मंदिर में राधा-गोविन्द देवजी के दर्शन करके आप कुछ देर मंदिर के प्रांगण में कुछ देर बैठ सकते हैं। यहाँ से आपको खूबसूरत कनक बाग़ का ऊपर से खूबसूरत नज़ारा भी दिखाई देता है जिसके बैकग्राउंड के साथ आप कुछ शानदार फोटोज भी ले सकते हैं।
उसके बाद आप कनक बाग़ जा सकते हैं जिसका प्रवेश टिकट 25 रुपये का है। कनक बाग़ का बेहद अच्छे से रखरखाव किया जाता है साथ ही शाम को चलने वाले फव्वारे यहाँ की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देते हैं। साथ ही यहाँ से चारों ओर दिखने वाली हरी भरी अरावली की पहाड़ियां इस बाग़ की सुंदरता में चार चाँद लगा देती हैं।
और यहाँ से सामने की और दिखता है नटवर जी का मंदिर जो की दिखने में बहुत सुन्दर दिखता है। कनक बाग़ के साथ नटवर जी के मंदिर में भी कई फिल्मो की शूटिंग हो चुकी है।
बाग़ में सुकून से कुछ पल गुजारने के साथ आप कई शानदार जगहों पर अपनी ढेरों फोटोज ले सकते हैं। साथ ही अपनी फोटोज से पुरानी फिल्मों के सीन को मैच भी कर सकते हैं।
कनक बाग़ से बाहर आकर आप पीछे की ओर नटवर जी के मंदिर में जा सकते हैं। नटवर जी के मंदिर की सीढ़ियों के दोनों और अच्छे से मेन्टेन किये हुए बगीचे हैं और मंदिर के प्रांगण से आप जलमहल व कनक बाग़ का खूबसूरत नज़ारा भी देख सकते हैं।
इसके साथ ही कनक बाग़ के नजदीक कनक घाटी पार्क भी मौजूद है जहाँ भी आप जा सकते है जो घनी हरियाली के बीच बना एक विशाल पार्क है।
अगर आप ऐसे ही कुछ और बेहतरीन स्थानों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।
Instagram अकाउंट: https://www.instagram.com/weandihana/
YouTube चैनल लिंक: https://youtube.com/c/WEandIHANA