रैंकिंग में पाकिस्तानी पासपोर्ट दुनिया में चौथा सबसे कमजोर, भारतीय पासपोर्ट का दिखा जलवा; लिस्ट देखें

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022 की रिपोर्ट सामने आ चुकी है, तमाम देशों के पासपोर्ट में कितना दम है इस बात का पता लग गया है। इस बार भी हमारे परोसी मुल्क पाकिस्तान की हालत वैसी ही है। दुनिया में सबसे खराब पासपोर्ट की रैंकिंग में पाकिस्तान चौथे नंबर पर है। लेकिन क्या आपको पता है इस लिस्ट में भारत कहा आता है, नहीं तो आइये जानते है –

भारत की स्थिति जाने उससे पहले आपको कुछ बड़े नाम गिना देते है, हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के मुताबिक नंबर एक पर जापान है। जापान के लोग 193 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं। इसके आगे सिंगापुर और दक्षिण कोरिया दूसरे नंबर पर हैं, जिनके पासपोर्ट से 192 देशों में बिना वीजा जाया जा सकता है। जर्मनी और स्पेन तीसरे नंबर पर हैं और इसके जरिए 190 देशों की यात्रा की जा सकती है। पासपोर्ट की टॉप रैंकिंग में ज्यादातर यूरोपियाई देश, अमेरिका और ब्रिटेन शामिल है।

अगर भारत की बात करें तो वह पाकिस्तान से इस दौड़ में काफी आगे है, भारत इस लिस्ट में 87वें स्थान पर है। भारत का पासपोर्ट रखने वाला व्यक्ति बिना वीजा के करीब 60 देशों में बिना वीजा के घूम सकता है। भारत के साथ ही तजाकिस्तान और मौरीटानिया को भी यही रैंकिंग मिली है। चीन इस मामले में भारत से थोड़ा आगे है. उसके लिस्ट में 69वां स्थान मिला है और उसका पासपोर्टधारी व्यक्ति 80 देशों में बिना वीजा के घूम सकता है।

रैंकिंग में पाकिस्तान से नीचे सिर्फ इराक, अफगानिस्तान और सीरिया हैं। 199 देशों की रैंकिंग में पाकिस्तान 109वें नंबर पर है। सीरिया 110वें, इराक 111वें और अफगानिस्तान 112वें रैंक पर है।