गर्मी के मौसम में किसी खूबसूरत हिल स्टेशन की यात्रा करना आखिर किसे अच्छा नहीं लगता… लेकिन हमारी हिल स्टेशन की यात्रा पर आम तौर पर हम वहां की आस पास की फेमस जगहों पर ही जाते हैं। कहते हैं की कई बार मंजिल से कहीं ज्यादा खूबसूरत वहां पहुँचने के लिए किया जाने वाला सफर होता है और ऐसे ही सफर के दौरान हम से छूट जाती है कुछ बेहद शानदार जगहें जो अगर हमें पता हो तो उसे हम बिलकुल भी मिस न करें ! तो आज एक ऐसी ही शानदार जगह के बारे में हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं।
हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में कोटद्वार शहर से करीब 13 किलोमीटर पर कोटद्वार से लैंसडौन जाने वाली सड़क पर दुग्गड़ा से कुछ दूर पहले स्थित माँ दुर्गा देवी मंदिर की। यह एक बेहद प्राचीन मंदिर है और खोह नदी के किनारे पर बना है जिससे इस मंदिर की चारों और के नज़ारे बेहद खूबसूरत लगते हैं। माता के भक्त दूर दूर से यहाँ माँ दुर्गा के दर्शनों के लिए आते हैं और भक्तो की मान्यता है की माँ उनकी है मनोकामना पूर्ण करती है। इस मंदिर को प्राचीनतम सिद्ध पीठों में से एक भी माना जाता है।
साथ ही अगर घूमने के लिहाज़ से बात करें तो यह मंदिर कोटद्वार के पास एक बेहद शानदार पिकनिक स्पॉट के तौर पर भी काफी लोक्रप्रिय है। इस मंदिर की लोकेशन पहाड़ी जंगलों के बीच सुन्दर बहती नदी किनारे है जिससे यह एक बेहद खूबसूरत प्राकृतिक पिकनिक स्पॉट बन चूका है। यहाँ नदी का बहाव भी तेज़ रहता है और साथ में मंदिर के दोनों तरफ नदी का पानी जब बड़े बड़े पत्थरों से टकराकर तेजी से बहता है तो दूध जैसे सफ़ेद पानी के साथ यहाँ वास्तव में बेहद सुन्दर दृश्य दिखाई देता है।
साथ ही मंदिर के पास आपको छोटे मोटे झरने भी दिख जाते हैं जहाँ कुछ पर्यटक नहाने भी पहुँच जाते हैं। लेकिन ऐसा करने से पहले आपको वहां जानकार लोगों से पानी के बहाव की जानकारी जरूर लेनी चाहिए।
साथ ही इस मंदिर में नीचे की ओर एक करीब 12 फ़ीट लम्बी गुफा भी है जिसमे एक बेहद प्राचीन शिवलिंग के दर्शन आप कर सकते हैं। यहीं गुफा में एक अखंड द्वीप भी हमेशा प्रज्वल्लित रहता है। इस गुफा में महादेव के दर्शन के लिए आपको लेटकर ही जाना होता है क्योंकि गुफा की ऊंचाई काफी कम है।
इस जगह पर आकर पर्यटकों को माता का आशीर्वाद तो मिलता ही है साथ ही यहाँ प्राकर्तिक सुंदरता के साथ खूबसूरत नदी के किनारे बिताये कुछ पल आपके मन को सच्चा सुकून भी देते हैं।
तो जब भी आप कोटद्वार शहर के पास से गुजरें तो इस मंदिर में माता के दर्शनों के लिए जरूर जाएँ।
अगर आप ऐसे ही कुछ और बेहतरीन स्थानों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।
Instagram अकाउंट: https://www.instagram.com/weandihana/
YouTube चैनल लिंक: https://youtube.com/c/WEandIHANA