पुरी से भी बेहद खूबसूरत है ओडिशा की यह जगह, इस बीच की तस्वीरें मन को लुभा देगी

Sweta Patel

भारत के पूर्व-हिस्से में मौजूद ओडिशा एक ऐसा राज्य है जो खूबसूरती के मामले में किसी भी राज्य से पीछे नहीं है। समुद्र तट के किनारे होने के चलते यह राज्य कई बेहतरीन और मनमोहक जगहों के लिए प्रसिद्ध है।

वैसे तो ओडिशा में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन समुद्री तट यानी बीच है, लेकिन ब्रह्मपुर में मौजूद गोपालपुर बीच एक ऐसी जगह है जहां घूमने के बाद लगभग हर किसी का मन तृप्त हो सकता है।

गोपालपुर बीच शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर है, यह बेहद ही शांत और मनमोहक जगह है। यहाँ आप घंटो बिता सकते है, भीड़ भाड़ से दूर सुकून के कुछ पल अकेले, अपने दोस्त या परिवार के साथ यह बीच वक्त बिताने के लिए बेस्ट है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ମୋ odisha (@mo.odisha)

नीले आकाश के साथ-साथ नीले रंग का पानी देखने के बाद यक़ीनन आप इसी स्थान पर बस जाना पसंद करेंगे, इस बीच पर आप  एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

महीन रेत, गहरे और साफ नीले पानी के साथ, गोपालपुर रेत तट समुद्र में तैराकी के लिये एक आदर्श स्थान है। सुनहरी रेत पर समुद्र की लहरों के लगातार बिखराव के कारण गोपालपुर, देश के पूर्वी सागर किनारे के सबसे बेहतरीन रेत तटों में से एक बन गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preetika (@princess_preetika)

पुराने बंदरगाह का खंडहर, एक लाइटहाउस और कुछ औपनिवेशिक शैली के बने पुराने बंगले, गोपालपुर के अतीत के, और सन् 1942 तक इस वाणिज्यिक शहर के हलचल भरे इतिहास के साक्षी हैं, जब से यह बंदरगाह बंद हो गया है।

इस बीच पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष दिसंबर के महीने में यहाँ फेस्टिवल का भी आयोजन होता है जिसमें  हजारों की संख्या में लोग आते हैं।

Odisha: Gopalpur Beach Festival From December 24 - odishabytes
image: odishabytes

1996 में शुरू किए गए इस फेस्टिवल का आयोजन गोपालपुर में टूरिज्म और कल्चर को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। फेस्टिवल की सबसे अच्छी बात है कि इसमें मुख्य रूप से गोपालपुर की स्थानीय संस्कृति के बारे में लोगों को बताया जाता है।

इस बीच पर पहुंचकर आप तैरें, या समुद्र तट पर लंबी सैर करने निकल जायें, या मछुआरों को दूर की लहरों पर चढ़ते उतरते देखें, आप इस जगह की नीरवता से तर बतर हो जायेंगे।

Share This Article
Leave a Comment