चित्रकूट में घूमने की जगह |Places to visit in Chitrakoot
मंदाकिनी नदी के किनारे में स्थित चित्रकूट सबसे प्रसिद्ध स्थानों में से एक है। यहां मंदाकिनी नदी में स्नान कर सकते है। चित्रकूट में कई धार्मिक स्थान है जहां आप घूमने व दर्शन करने के लिए जा सकते हैं। यदि आप चित्रकूट घूमने जाएं तो आप रामघाट में मंदाकिनी नदी में शाम को और सुबह रामघाट में मंदाकिनी नदी की आरती में जरूर शामिल हो, जो बहुत ही भव्य रहती है।
चित्रकूट में घूमने की जगह |Places to visit in
Chitrakoot
मत्यगजेंद्र नाथ शिव मंदिर (Matyagendra Nath Shiva Temple)
रामघाट में स्थित मत्यगजेंद्र नाथ शिव मंदिर जो एक प्राचीन मंदिर है। जब राम भगवान जी वनवास काल के दौरान चित्रकूट आए थे तब इस मंदिर की स्थापना की गई थी। यह मंदिर शिव भगवान जी को समर्पित है।

जानकी कुंड चित्रकूट – Janki kund chitrakoot
चित्रकूट में घूमने की एक प्रसिध्द जगह जानकी कुंड है जो प्रमोद वन के करीब स्थित रामघाट से 2 किमी दूर है। यहां पर आकर आपको प्रकृति का बहुत ही खूबसूरत दृश्य देखने के लिए मिलता है। मंदाकिनी नदी के बाएं किनारे स्थित जानकी कुंड का पानी बहुती ही स्वच्छ एवं पारदर्शी है। यहां जानकी कुंड के पास में संकट मोचन मंदिर और राम जानकी रघुवीर मंदिर भी स्थित है।

राम दर्शन चित्रकूट (Ram darshan chitrakoot)
चित्रकूट में स्थित प्रसिद्ध मंदिर राम दर्शन है, जो कि चित्रकूट में घूमने की एक बहुत अच्छी जगह है। यहां पर अंदर प्रवेश के लिए शुल्क लिया जाता है। इस मंदिर में आपको भगवान राम जी की बहुत सारी पेंटिंग देखने को मिलती हैं। यहां आकर आप भगवान श्री राम जी के जीवन के बारे में भी जान सकते हैं।

स्फटिक शिला चित्रकूट (Sphatik shila chitrakoot)
चित्रकूट में घूमने वाली एक सुंदर जगहों में शामिल स्फटिक शिला है जहां से मंदाकिनी नदी का दर्शनीय नज़ारा देखने के लिए मिलता है। आपको यहां पर चट्टान देखने के लिए मिलती है, जहां सीता माता और राम जी के चरण चिन्ह उभरे हुए हैं। ऐसा कहा जाता है कि राम जी और सीता माता अपने वनवास काल के दौरान यहां पर रुके थे। और प्रकृति के पास बैठकर अपना खाली समय बिताया करते थे।

कामदगिरि चित्रकूट (Kamadgiri chitrakoot)
चित्रकूट का एक मुख्य पर्यटन आकर्षण कामदगिरि है, यहां पर आपको एक पर्वत देखने को मिलता है। जिसे कामदगिरि पर्वत के नाम से जाना जाता हैं। कामदगिरि शब्द संस्कृत का शब्द है और कामदगिरि का अर्थ जो पर्वत सभी इच्छाओं को पूरा करता है, इस पर्वत के आस पास बहुत सारे प्राचीन मंदिर है, इन मंदिरों का संबंध राम, लक्ष्मण और सीता जी से है।
श्री कामता नाथ मंदिर चित्रकूट धाम (Kamtanath mandir chitrakoot dham)
चित्रकूट में कामदगिरि पहाड़ में स्थित कामत नाथ मंदिर बहुत ही भव्य मंदिरों में से है। भगवान राम का ही एक रूप कामतनाथ है जो चित्रकूट के इष्टदेव भी है। इस मंदिर में आपको काले रंग की कामत नाथ जी की प्रतिमा देखने के लिए मिलती है।

भरतकूप मंदिर चित्रकूट (Bharatakoop mandir chitrakoot)
चित्रकूट में स्थित भरतकूप एक प्राचीन मंदिर है। जहां पर आपको एक कुआं देखने के लिए मिलता है, जिसे कूप भी कहा जाता है। इस स्थल का धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्व है। इस कूप के जल से स्नान करने से पुण्य मिलता है। साथ ही आपको यहां भरत जी और श्री राम का पुराना मंदिर देखने के लिए भी मिलता है।
