उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख जिला बाराबंकी है, जो कि राजधानी लखनऊ से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस शहर की मुख्य नदी गोमती नदी है। जो कि लखनऊ और बाराबंकी जिले के बीच बहती है। कहा जाता है कि बाराबंकी जिले में घाघरा नदी के किनारे प्राचीन समय में, पांडव ने अपने अज्ञातवास का कुछ समय यहां पर बिताया था।
बाराबंकी में घूमने की जगह |Places to visit in Barabanki
धनाखोर हनुमान मंदिर (Dhanakhor Hanuman Mandir)
बाराबंकी जिले का एक प्रमुख धार्मिक स्थल धनाखोर हनुमान मंदिर जो शहर में गल्ला मंडी के पास में स्थित है। धनाखोर चौराहे के पास में स्थित इस मंदिर में यहां पर घूमने के बहुत कुछ मिलता है। यह हनुमान जी को समर्पित मंदिर है। यहां पर आपको मंदिर के पास में ही एक तालाब मिलेगा है। इस मंदिर में मंगलवार और शनिवार के दिन भक्तो। की बहुत ज्यादा भीड़ रहती है।

देवा शरीफ दरगाह बाराबंकी (Deva Sharif Dargah Barabanki)
बाराबंकी जिले का एक प्रमुख धार्मिक स्थल देवा शरीफ दरगाह है, जो कि एक मुस्लिम धार्मिक स्थल है। जहां पर दरगाह हजरत वारिस अली शाह दरगाह के नाम की दरगाह है, जो कि उनकी जन्म स्थली भी है। यह जिले की सबसे अच्छी जगह है।

श्री नागेश्वर नाथ धाम बाराबंकी (Shri Nageshwar Nath Dham Barabanki)
बाराबंकी शहर का एक प्रमुख धार्मिक स्थल श्री नागेश्वर नाथ धाम है। भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर काफी सुंदर है, और इस मंदिर में शिवलिंग की जलहरी चांदी की बनी हुई है। यहां आपको नंदी महाराज के भी दर्शन करने को मिलते है। इसके अलावा यहां पर और भी कई मंदिर बने हुए हैं। मंदिर में आपको एक कुंड देखने के लिए मिलता है।
शैलानी माता मंदिर बाराबंकी (Shailani Mata Mandir Barabanki)
बाराबंकी के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल शैलानी माता मंदिर जो कि गोमती नदी के किनारे दल्लूखेरा गांव में बना हुआ है। जो कि शैलपुत्री माता या शैलानी माता को समर्पित मंदिर है। आपको यहां पर गोमती नदी का सुंदर दृश्य देखने को मिलेगा और इसके साथ ही चारों तरफ का प्राकृतिक नजारा भी देखने में बहुत अच्छा लगता हैं।

अवसानेश्वर महादेवा मंदिर बाराबंकी (Avasaneshwar Mahadeva Temple Barabanki)
बाराबंकी जिले का एक प्रमुख धार्मिक स्थल अवसानेश्वर महादेवा मंदिर है, जो कि बाराबंकी जिले में स्थित भगवान शिव को समर्पित मंदिर है। यहां पर आपको नाग देवता के भीबदर्शन करने को मिलते है। इसके अलावा यहां पर और भी अन्य देवी देवता के दर्शन करने को मिल जाते है। यह मंदिर गोमती नदी के किनारे पर बना हुआ है। जहां पर आपको दर्शन कर के बहुत अच्छा लगेगा। महाशिवरात्रि के समय यहां मंदिर में बहुत सारे लोग शिव भगवान जी के दर्शन करने के लिए आते हैं।
