प्रकृति की खूबसूरती का हर कोई कायल होता है, और खासतौर से भारत में प्रकृति का हर रूप हमें देखने को मिल जाता है। भारत में ही तमाम ऐसे शहर हैं, जहां आप प्राकृतिक खूबसूरती को जब निहारना शुरू करेंगे तो आप सबकुछ भूल बैठेंगे। कुछ ऐसा ही सबकुछ भुला देने वाला नजारा वायरल हो रहा है गोवा के दूधसागर फॉल्स की।
गोवा और कर्नाटक की सीमा पर स्थित दूधसागर झरना भारत के सबसे ऊँचे झरनों में सुमार है, इसकी ऊंचाई एक हज़ार फीट (310 मीटर) से अधिक है। यह झरना गोवा की राजधानी पणजी से 60 किलोमीटर जबकि मडगांव शहर से 46 किलोमीटर और कर्नाटक के बेलगांव शहर से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
इस झरने को देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी आते हैं, दूर से देखने पर यह झरना ऐसा लगता है कि जैसे पानी की जगह दूध ऊपर से नीचे गिर रहा हो, तभी इसका नाम दूधसागर पड़ा है। अभी हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल भी हुआ है जिसमें झरने के सामने से ट्रेन गुजर रही है।
Monsoon takes Goa to a new height. Wet, shiny and lush green. Dudhsagar falls look amazing, truly representing the richness of western ghats. #IncredibleIndia
https://t.co/LMzYBB4wiO— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) July 21, 2022
ये भी पढ़ें: नाइट आउट के है शौकीन तो ये शहर है आपके लिए खास, नाईट लाइफ इन्जॉय करने के लिए जरूर करें सैर
दूधसागर फॉल्स की क्लिप भारतीय वन सेवा अधिकारी रमेश पांडे द्वारा उनके आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से शेयर की गई, जिसके सामने आते ही भारी संख्या में लोगों ने इसे पसंद करना शुरू कर दिया।
अगर आप दूधसागर झरने तक पहुंचना चाहते हैं तो सड़क और रेल मार्ग के जरिये जा सकते हैं। गोवा से प्राइवेट कार से जा सकते हैं। गोवा से बस भी दूधसागर के लिए जाती है। यदि ट्रेन से जाना चाहते हैं तो कैसल रॉक रेलवे स्टेशन नजदीक निकट है।