पार्टनर संग जरूर घूम आएं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, 5000 रुपए के बजट में पूरा कर सकते है ट्रिप

Sweta Patel

पहाड़ों में घूमना किसे पसंद नहीं है और तब जब आपके साथ आपका पार्टनर भी हो तो मजा दोगुना ही नहीं बल्कि चौगुना हो जाता है।

ऐसे में अगर आप भी कुछ सुकून के यादगार पलों को अपने पार्टनर के साथ बिताना चाहते हैं तो हम आपको कुछ बेहतरीन डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं,  जहां पर आप 5000 के बजट में घूमने जा सकते हैं।

1) कसौल, हिमाचल प्रदेश

हमारे लिस्ट का पहला डेस्टिनेशन है हिमाचल प्रदेश का कसौल। वैसे तो हिमाचल में घूमने की कई मशहूर जगहें भी है लेकिन कसौल उन जगहों में से एक है जहाँ आप अपने ट्रिप को सस्ते में निपटा सकते है।

दिल्ली से कसौल तकरीबन 517 किलोमीटर दूर है। यहां जाने के लिए आप रेल या सड़क के जरिए जा सकते हैं। खूबसूरत नजारों देखने के लिए यहां काफी लोग पहुंचते हैं।

2) लैंसडाउन, उत्तराखंड

यूं तो उत्तराखंड में घूमने के लिए खूब सारी जगह हैं लेकिन बजट में घूमने का मजा लेने के लिए कपल लैंसडाउन जा सकते हैं। लैंसडाउन एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। दिल्ली से 250 किलोमीटर दूर लैंसडाउन आप बस या ट्रेन से जा सकते हैं। लैंसडाउन पहुंचने के लिए पहले आप कोटद्वार पहुंचेंगे। फिर कोटद्वार से लैंसडाउन तकरीबन 50 किलोमीटर दूर है। इस जगह पर आपको बेहद सस्ते और अच्छे होटल मिल जाएंगे।

3) रानीखेत

उत्तराखंड के कुमाऊँ में स्थित रानीखेत दिल्ली से लगभग 350 किलोमीटर दूर है। । प्रकृति से रूबरू होने के लिए रानीखेत सबसे अच्छा स्थान है। बता दें, रानीखेत को ‘रानी का मैदान’ के नाम से भी जाना जाता है, जहां के देवदार और बलूत के पेड़ इस जगह की खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं।

यदि आप यहाँ ऑफ सीजन में जाते हैं तो 700-800 रुपये में रहने के लिए रूम आसानी से मिल सकता है। यहाँ आप ट्रैकिंग, साइकलिंग, नेचर वाक और कैम्पिंग कर कसते हैं।

4) धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश

शांत माहौल को अगर आप एंजॉय करना चाहते हैं तो धर्मशाला भी बेहतरीन डेस्टिनेशन है। दिल्ली से करीब 475 किलोमीटर दूर धर्मशाला आपको बस से मात्र 500 रुपये में पहुंच सकते हैं। वहीं ट्रेन से भी इस जगह पर पहुंचा जा सकता है।

Share This Article
Leave a Comment