अगर आपको उत्तर भारत में एक सुंदर ट्रेकिंग करना चाहते है तो आपको यहां आकर रूपकुंड का रुख जरूर करना चाहिए। यदि आप इन गर्मियों में मई के महीने में अपने दोस्तों के साथ कही ट्रेकिंग ट्रिप पर जाने का सोच रहे हैं, तो भारत में कई ऐसे डेस्टिनेशन्स हैं, जहां आप ट्रेकिंग के साथ साथ पहाड़ों के रोमांच का भी मज़ा ले सकते हैं। अगर आप एडवेंचर का शौक रखते हैं तो आपके लिए यह परफेक्ट डेस्टिनेशन्स के रूप में साबित हो सकता हैं।
दयारा बुग्याल, उत्तराखंड
उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत ट्रेक में से एक दयारा बुग्याल है जो कि रोडोडेंड्रोन और देवदार के पेड़ से घिरे हुए हैं। ट्रेकिंग के लिए मई महीने का मौसम एक बहुत ही अच्छा समय है। यहां का वातावरण काफी खुशनुमा होता है क्योंकि यहां की पहाड़ियों पर कई तरह के फूल खिले हुए मिलते हैं।
रूपकुंड ट्रेक, उत्तराखंड
अगर आप एक सुंदर ट्रेकिंग स्पॉट पर जाना चाहते हैं तो आपको उत्तराखंड के रूपकुंड की तरफ रुख करना चाहिए। जो कि 3200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित लोहाजंगब से शुरू होता है जो कि लोगों को 5029 मीटर की ऊंचाई पर स्थित शानदार रूपकुंड झील की ओर ले जाता है। मानव कंकालों के लिए भी इस झील को जाना जाता हैं। इसके अलावा आप यहां ट्रेकिंग का भी मज़ा ले सकते है।
तडियांदमोल ट्रेक, कर्नाटक
तडियांदमोल ट्रेक कर्नाटक का एक बहुत ही सुन्दर और शानदार ट्रेक है। इस जगह पर आपको नदी, जंगल और विदेशी फूल नजर आते हैं। इस जगह की प्राकृतिक खूबसूरती आपको यहां बार बार आने पर मजबूर करे देगी। ये ट्रेक आपको बह्मगिरी वन्यजीव अभ्यारण से होता हुआ ले के जाता है
जोंगरी ट्रेक, सिक्किम
यदि आप सिक्किम के जोंगरी ट्रेक पर ट्रेकिंग करना चाहते हैं तो यहां आपको पांच दिन की यात्रा है, जो आपको युकसोम से शुरू होती हुई लगभग 22 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इसके अलावा आप यहां माउंट कंचनजंगा और जोंगरी ला चोटी पर भी हिमालय के दर्शनीय स्थलों का मजा ले सकते हैं।
राजमाची किला ट्रेक
लोनावला से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित राजमाची किला ट्रेक जो केवल एक दिवसीय ट्रेक है। इसके साथ ही यहां पायर्तकों को मनरंजन किला और श्रीवर्धन किला भी देखने को मिलता है। और इस जगह का मौसम भी हमेशा सुहावना रहता है।