Honeymoon Destinations In India: हनीमून की कर रहे हैं प्लानिंग, तो भारत के इन जगहों की जरूर करें सैर

Sweta Patel

शादी के बाद हर कपल अपने हनीमून को बेहद ही यादगार बनाना चाहता है और यही वजह है कि हनीमून के लिए कपल बेस्ट और रोमांटिक जगहों की तलाश करते हैं। ऐसे में अगर आप भी कुछ इसी तरह की डेस्टिनेशन की खोज में है तो यह आर्टिकल आपके ही लिए है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने वाले है जो आपके हनीमून के अनुभव को और भी खास बना सकती हैं, इन जगहों पर आपको एक बार जाने की प्लानिंग जरूर करनी चाहिए। तो चलिए शुरू करते है।

Goa Honeymoon Package - PACK THE BAG TOURS

दार्जिलिंग

गर्मियों में हर कोई अपना वक्त हिल स्टेशन में बिताना चाहता है, कंचनजंगा की बर्फिली चोटी का खूबसूरत नजारा, पार्टनर के साथ रोपवे की सैर और फेमस टॉय ट्रेन का लुत्फ।

पहाड़ों की ढ़लान पर खूब सारे चाय के बागान और पल पल बदलती आसमान। ये कहानी है पश्चिम बंगाल के हिल स्टेशन दार्जिलिंग की। दार्जिलिंग और इसके पास के जगहों पर हनीमून के लिए आप एक हफ्ता आराम से बिता सकते हैं।

Darjeeling Honeymoon Packages - PACK THE BAG TOURS

तवांग, अरुणाचल प्रदेश

भारत और तिब्बत के बॉर्डर पर समुद्र तल से 10,000 फीट की ऊंचाई पर खूबसूरत पहाड़, झरने, घाटियां और झील देखने से बेहतर और क्या हो सकता है। चारों तरफ बर्फ की चादर ओढ़े पहाड़,  हवाओं की ताजगी आपको अलग तरह का एहसास कराएगी।

अगर आप हनीमून पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो तवांग आपके लिए एक बेहतर और खूबसूरत जगह हो सकती है, वैसे तो तवांग शहर तक सड़क से पहुंचने का रास्ता कठिन है, लेकिन जैसे ही आप शहर में प्रवेश करेंगे आप सब कुछ भूल जायेंगे।

6 honeymoon destinations that should be on every young couple's travel list - India Today

गोवा

समुद्र के किनारे बसा गोवा बहुत ही रोमांटिक जगह है। हनीमून मनाने वालों को भी खूब आकर्षित करता है। रोमांटिक स्थलों में यह सबसे टॉप पर माना जाता है।

Goa Honeymoon Package For 7 Days | Book @ Flat 25% Off

मरारीकुलम, केरल

केरल को प्लेस ऑफ़ गॉड कहते है, योग, वॉटर गेम्स, खूबसूरत वादियां इस जगह को बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन बनाती हैं। इस शहर में कई ऐसी जगहें है जो हनीमून मनाने जा रहे कपल के लिए शानदार है।

खास बात यह है कि यहां के बीच पर ज्यादा भीड़ भी नहीं होती, सर्दियों के मौसम में यहां पर जाना अच्छा रहेगा।

THE 5 BEST Honeymoon Resorts in Mararikulam (with Prices) - Tripadvisor

लक्षद्वीप

खास पल को और भी खास बनाने के लिए लक्ष्यद्वीप से बेहतर क्या हो सकता है, स्कूबा डाइविंग, काइट सर्फिंग और कैनोइंग ये एक्टिविटीज आपके ट्रिप में चार चाँद लगा सकती है। लक्षद्वीप एक आइलैंड है और यहां पर कई छोटे-छोटे आइलैंड हैं और यहां के बीच पर ज्यादा भीड़ नहीं होती।

लक्षद्वीप में घूमने के लिए अगाती आइलैंड, बंगाराम, कठमठ आइलैंड और कल्पेनी आइलैंड हैं, जिससे आप अपने पार्टनर के साथ आराम से एन्जॉय कर सकते हैं।

4 Nights 5 Days Lakshadweep Honeymoon Packages - Lakshadweep 5 Days Couple packages

गंगटोक

गंगटोक उत्तर पूर्व में सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. ये एक बहुत ही लोकप्रिय हनीमून डेस्टिनेशन है, आप यहां रॉक क्लाइम्बिंग और हाइकिंग जैसी एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं।

इसके अलावा आप यहां बर्फ से ढके पहाड़ों खूबसूरत के नजारे देखने का आनंद ले सकते हैं. ये एक बहुत रोमांटिक जगह है।

4 Nights 5 Days Gangtok Darjeeling Honeymoon Tour Package | Sikkim Tourism

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह

समुद्री जीवन और हरे-भरे प्रवाल भित्तियों के साथ घर से दूर, अंडमान और निकोबार के सुदूर द्वीप हनीमून रोमांच के लिए बेस्ट जगहों में से एक है. डाइविंग उत्साही पर्यटक जोड़े विशेष रूप से पानी का मजा ले सकते हैं.।

आप एक लाइव-ड्राइव के अनुभव का विकल्प चुन सकते हैं. यहां पर आप समुद्री कछुओं के साथ स्विमिंग का मजा उठाएं और अपने हनीमून को यादगार बनाएं।

Magical Andaman Honeymoon Package | GT Holidays

उदयपुर

झीलों का शहर कहे जाने वाले उदयपुर में आप कभी भी जा सकते हैं। यहां आप झीलों का मजा ले सकते हैं। यहां की हवेलियों और महलों की भव्यता को देखकर दुनिया भर के पर्यटक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।

हनीमून के लिए भी उदयपुर सबसे फेमस डेस्टिनेशन में से एक रहा है, इस शहर में शाही अंदाज में हनीमून मनाना आपके लिए यादगार बन जायेगा।

Udaipur Honeymoon Tour Packages | Udaipur Honeymoon Packages
image credit: anaishajourney
Share This Article
Leave a Comment