IRCTC Bhutan Tour Package Ex Kolkata: मई का महीन घूमने फिरने के लिहाज से बेहद ही खास होता है, आमतौर पर उत्तर भारत के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी होती है ऐसे में लोग अपने परिवार के साथ जमकर घुमक्कड़ी कर सकते है।
ऐसे में अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend), वाइफ (Wife), फैमिली (Family) या दोस्तों (Friends) के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है।
दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक टूर पैकेज (Tour Package) निकाला है, जिसमें आप भारत के पड़ोसी देश भूटान (Bhutan) घूमने जा सकते हैं। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम BEAUTIFUL BHUTAN है।
IRCTC का यह खास पैकेज कुल 9 रातें और 10 दिन का होगा जिसमे आपको भूटान के कई सुंदर शहर जैसे फुंटशोलिंग (Phuentsholing), थिंपू (Thimphu), पुनाखा (Punakha), पारो (Paro) को घूमने का मौका मिलेगा।
यह टूर 20 मई को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata) से शुरू होगा। सियालदह से हसीमारा आना जाना कंचनकन्या एक्सप्रेस ट्रेन से होगा, जिसमें आपको थर्ड एसी (3A) की बर्थ मिलेगी।
पैकेज में मिलने वाली सुविधाएँ
⇒ IRCTC के विशेष चार्टर्ड 3AC कोच में सियालदह-हासीमारा-सियालदह ट्रेन यात्रा
⇒ IRCTC की एक्सक्लूसिव ई-केटरिंग सर्विस द्वारा ऑन बोर्ड ट्रेन फूड
⇒ 02 रातें फुंटशोलिंग में ठहरे
⇒ 02 रातें थिम्पू में ठहरें
⇒ 01 रात पुनाखा में विश्राम
⇒ 02 रातें पारो में ठहर
⇒ सभी प्रमुख भोजन (B+L+D) दोपहर का भोजन स्थानीय रेस्तरां में परोसा जाएगा
⇒ शाम की चाय/कॉफी कुकीज़ के साथ (एक बार)
⇒ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम
⇒ एक पारंपरिक मनोरंजन खेल (खुरू और तीरंदाजी)
⇒ 5-सितारा होटल (ले मेरिडियन पारो) में एक लंच (थाली)
⇒ पुनाखा में एक राफ्टिंग
⇒ एक पारंपरिक मनोरंजन खेल (खुरू और तीरंदाजी)
⇒ भूटान में एक भूटानी गाइड की सेवा (अंग्रेजी हिंदी भाषी गाइड)
⇒ यात्रा कार्यक्रम के अनुसार स्मारक शुल्क शामिल है
⇒ प्रतिदिन एक बोतल मिनरल वाटर प्रदान किया जाएगा
⇒ दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए ए/सी डीलक्स परिवहन

जानिए कितना देना होगा किराया
अब अगर इस टूर पैकेज के किराये की बात करें तो सिंगल बुक करने पर आपको 80,550 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग करने पर 61,200 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग करने पर 55,700 रुपए खर्च करने होंगे।
इसके अलावा बच्चे के लिए बेड लेने पर 54,500 रुपए और बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 50,200 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आप इस टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।
इस तरह से कराए बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए आप बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। साथ ही इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं। आप निचे दिए लिंकों से भी पैकेज की विस्तृत डिटेल्स प्राप्त कर सकते है।